ETV Bharat / state

मणिपुर की लिसीप्रिया को सपा नेता ने बताया विदेशी, जिसने दिखाई थी यमुना की गंदगी - climate activist licypriya kangujam

मणिपुर की रहने वाली पर्यावरण प्रेमी लिसीप्रिया ने यमुना में हो रही गंदगी की एक तस्वीर ट्विटर पर ट्वीट की है. इससे नगर निगम में हड़कंप मच गया और युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया.

ु
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 6:58 PM IST

आगरा: ताजमहल घूमने आई 11 साल की पर्यावरण प्रेमी ने ताजमहल के पीछे नगर निगम द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. जी हां सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा. लेकिन यह सच है. लिसीप्रिया ने ट्विटर पर अपनी और यमुना की गंदगी की तस्वीर के साथ सैड इमोजी लगाकर ‘धन्यवाद मनुष्य’….ट्वीट किया है. इसके चलते जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों में खलबली मच गई है. हकरत में आए नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों को भेजकर गुरुवार को दशहरा घाट पर यमुना की तलहटी में सफाई अभियान चलाया. वहां से प्लास्टिक बोतल, पालीथीन, कचरा समेत अन्य को हटाया.

वहीं सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने पर्यावरण प्रेमी पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम का ट्वीट भाजपा सरकार को घेरने के लिए री-ट्वीट किया था. मगर, पर्यावरण प्रेमी पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम को विदेशी बताकर नेताजी खुद फंस गए. सपा नेता अब इसके चलते ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. जबकि लिसिप्रिया कंगुजाम ने भी सपा नेता को ट्वीट करके कहा है कि, Hello Sir, I'm a proud Indian. I'm not a foreigner.

जानकारी देते हुए नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे

यह भी पढ़ें- साप्ताहिक बंदी पर खुली दुकानें देख एसडीएम को आया गुस्सा, तीन दुकानें बंद कर ले गई चाबियां

नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि, ट्वीट करने वाली पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम (Licypriya Kangujam) है. जो मणिपुर की रहने वाली हैं. पर्यावरण पर काम करती हैं. पर्यावरण प्रेमी का ट्वीट एक सच्चाई बयां कर रही है, जिससे लगातार हम भी जूझ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि, जब गर्मी में यमुना का जलस्तर कम होता चला जाता है. तो उसमें मौजूद प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथिन समेत अन्य तमाम वस्तुएं दिखाई देने लगती हैं, जिसकी हम साफ सफाई और डिसिल्टिंग का काम भी करते हैं.

नगर आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक बेस्ट को इकट्ठा करने के लिए हमारी अलग टीमें हैं. शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना भी लागू है. इसे और भी बेहतर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिससे कूड़ा, अन्य तमाम तरह की चीजें नदी और नालों में न जाएं. उन्होंने कहा कि यमुना में तमाम प्लास्टिक पीछे से बहकर आते हैं. सरकार भी प्लास्टिक पोलूशन पर लगातार काम कर रही है. आज भी हमनें ताजमहल के पास दशहरा घाट पर यमुना की तलहटी में सफाई अभियान चलाया है.

वहीं, पर्यावरण प्रेमी पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम (Licypriya Kangujam) के ट्वीट को समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने रीट्वीट करते हुए लिखा... विदेशी पर्यटक भी भाजपा शासित योगी सरकार को आईना दिखाने को मजबूर हैं. भाजपा की सरकार में यमुना जी गंदगी से भरी पड़ी हैं, ताजमहल को खूबसूरती पर ये गंदगी एक बदनुमा दाग है. विदेशी पर्यटक द्वारा सरकार को आईना दिखाना बेहद शर्मनाक है. भारत और यूपी की ये छवि भाजपा सरकार ने बनाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजमहल घूमने आई 11 साल की पर्यावरण प्रेमी ने ताजमहल के पीछे नगर निगम द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. जी हां सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा. लेकिन यह सच है. लिसीप्रिया ने ट्विटर पर अपनी और यमुना की गंदगी की तस्वीर के साथ सैड इमोजी लगाकर ‘धन्यवाद मनुष्य’….ट्वीट किया है. इसके चलते जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों में खलबली मच गई है. हकरत में आए नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों को भेजकर गुरुवार को दशहरा घाट पर यमुना की तलहटी में सफाई अभियान चलाया. वहां से प्लास्टिक बोतल, पालीथीन, कचरा समेत अन्य को हटाया.

वहीं सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने पर्यावरण प्रेमी पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम का ट्वीट भाजपा सरकार को घेरने के लिए री-ट्वीट किया था. मगर, पर्यावरण प्रेमी पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम को विदेशी बताकर नेताजी खुद फंस गए. सपा नेता अब इसके चलते ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. जबकि लिसिप्रिया कंगुजाम ने भी सपा नेता को ट्वीट करके कहा है कि, Hello Sir, I'm a proud Indian. I'm not a foreigner.

जानकारी देते हुए नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे

यह भी पढ़ें- साप्ताहिक बंदी पर खुली दुकानें देख एसडीएम को आया गुस्सा, तीन दुकानें बंद कर ले गई चाबियां

नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि, ट्वीट करने वाली पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम (Licypriya Kangujam) है. जो मणिपुर की रहने वाली हैं. पर्यावरण पर काम करती हैं. पर्यावरण प्रेमी का ट्वीट एक सच्चाई बयां कर रही है, जिससे लगातार हम भी जूझ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि, जब गर्मी में यमुना का जलस्तर कम होता चला जाता है. तो उसमें मौजूद प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथिन समेत अन्य तमाम वस्तुएं दिखाई देने लगती हैं, जिसकी हम साफ सफाई और डिसिल्टिंग का काम भी करते हैं.

नगर आयुक्त ने कहा कि प्लास्टिक बेस्ट को इकट्ठा करने के लिए हमारी अलग टीमें हैं. शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना भी लागू है. इसे और भी बेहतर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिससे कूड़ा, अन्य तमाम तरह की चीजें नदी और नालों में न जाएं. उन्होंने कहा कि यमुना में तमाम प्लास्टिक पीछे से बहकर आते हैं. सरकार भी प्लास्टिक पोलूशन पर लगातार काम कर रही है. आज भी हमनें ताजमहल के पास दशहरा घाट पर यमुना की तलहटी में सफाई अभियान चलाया है.

वहीं, पर्यावरण प्रेमी पर्यटक लिसिप्रिया कंगुजाम (Licypriya Kangujam) के ट्वीट को समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने रीट्वीट करते हुए लिखा... विदेशी पर्यटक भी भाजपा शासित योगी सरकार को आईना दिखाने को मजबूर हैं. भाजपा की सरकार में यमुना जी गंदगी से भरी पड़ी हैं, ताजमहल को खूबसूरती पर ये गंदगी एक बदनुमा दाग है. विदेशी पर्यटक द्वारा सरकार को आईना दिखाना बेहद शर्मनाक है. भारत और यूपी की ये छवि भाजपा सरकार ने बनाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 25, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.