आगरा: जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में होली के दिन दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. झगड़े में लाठी-डंडेऔर पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों से 12 से अधिक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बलवीर पक्ष के घर के आगे गांव के कृष्णवीर पक्ष के दर्जनों लोग ने लाठी डंडों से लैस होकर आ गए और हमला बोल दिया. हमले को देख बलवीर पक्ष के लोगों ने बचाव के लिए लाठी-डंडे और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई.
संघर्ष में बलवीर पक्ष से बलवीर समेत जगदीश, वीरेंद्र, महावीर, राकेश, मुनेंद्र, राजो देवी, रीना आदि घायल हो गए. वहीं कृष्ण्वीर पक्ष से छविराम, ओमकार, ललित और खुशीराम आदि घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को उपचार के लिए आगरा भिजवाया.
सुबह भी हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा हैं कि सुबह रंग, गुलाल लगाने के दौरान भी चुनाव संबधित बातें आने पर झगड़ा हुआ था, लेकिन उस समय मामला शांत करा दिया गया. दोपहर में अचानक से फिर से हमला बोल दिया. संघर्ष के दो वीडियो किसी ने बना लिए थे जो वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
थाना प्रभारी कागारौल नीरज कुमार मिश्रा ने बताया हैं कि झगड़े में घायल लोगों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया हैं, अभी तक किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली हैं.तहरीर मिलने पर मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप