आगरा: जनपद में थाना खंदौली क्षेत्र के व्यापारी मोहल्ला में शुक्रवार देर शाम लॉकडाउन के दौरान दरवाजे पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मारपीट में दो लोग घायल भी हो गए हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है.
मामले की सूचना पर एसओ खंदौली बहादुर सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनो पक्षों की छह महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार व्यापारी मोहल्ला निवासी एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसके घर पर महिलाएं और लड़कियां हैं और एक भाई है. पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक उसके दरवाजे पर आकर बैठ जाते हैं.
जब भी उन लोगों को जाने को कहो तो वो लोग लड़ने लगते थे. महिला ने बताया कि शुक्रवार की शाम को भी शहीद, फहीम, कयूम आदि लड़के उनके दरवाजे पर बैठे थे. जब उनको वहां से जाने को कहा तो वो लड़ने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षो में विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी.
मामले की जानकारी होते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं जानकारी मिलने पर सीओ अतुल सोनकर मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.