आगराः एक ओर बच्चे जहां विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं, वहीं समाज के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां बच्चे गलत संगत में पड़कर अपने जीवन को गलत राह पर ले जा रहे हैं. अब इसे सही मार्गदर्शन की कमी कहें या फिर समाज का गलत परिवेश. हाल ही में ताज नगरी आगरा से ही एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
आगरा जगनेर रोड स्थित अजीजपुर में एक हार्डवेयर व्यवसायी की दुकान से एक शातिर बच्चे ने दुकान के गल्ले से मालिक की नजरों के सामने से ही 50,000 रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. यह सारा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस संबंध में हार्डवेयर व्यवसायी विजय गोयल ने थाना मलपुरा में बालक के खिलाफ तहरीर दी है.
अपनी दिन भर की कमाई गिन रहा था दुकानदार
मलपुरा थाने में विजय गोयल ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह शनिवार को अपनी दिन भर की कमाई को गिन रहा था. तभी एक शातिर बच्चा वहां पहुंचा. उसने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह पैसे गिनने में व्यस्त था. इसी दौरान बालक ने दुकानदार के गल्ले में रखी 50,000 रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. बच्चे ने इतने शातिराना अंदाज में रुपये गायब किए की दुकानदार को भनक तक नहीं लगी. दुकानदार ने बताया कि उसने अपनी दुकान पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. बच्चे के पैसे चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दुकानदार को पहले तो पैसे गायब होने का पता नहीं चला, लेकिन जब नगदी में थोड़ी कमी दिखी तो उसने अपने सीसीटीवी फुटेज खंगाली. फुटेज में बालक गल्ले से पैसे उठाते हुए साफ दिख रहा है. इस पर पीड़ित दुकानदार ने तुरंत मलपुरा थाने में बच्चे के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बच्चे की तलाश की जा रही है.