आगरा: थाना डौकी क्षेत्र के गांव पूठा झील में चार वर्षीय बच्चा खेलते समय तालाब में गिर गया. इस दौरान बच्चे के तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो बच्चे को तालाब से निकाला गया. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
कैसी हुई घटना:
- शनिवार शाम को लाखन सिंह का चार वर्षीय पुत्र राजबहादुर घर के बाहर खेल रहा था.
- इसके बाद वह लापता हो गया.
- परिजनों ने दो घंटे तक काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लग सका.
- शाम छह बजे घर के पीछे तालाब में बच्चे का शव ग्रामीण को तैरता हुआ दिखाई दिया.
- सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला.
- बच्चे को जब तालाब से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीण अशोक ने बताया कि लाखन सिंह का बच्चा खेलते समय अचानक से तालाब के पास चला गया. वहां पर तालाब में गिर गया. तालाब में एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. जब पास जाकर देखा गया तो यह बच्चा लाखन सिंह का था.