आगरा: आगरा में भी दूसरे दौर में आम लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है, लेकिन इसी बीच टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. मामला हरीपर्वत के सरकारी टीकाकरण केंद्र से जुड़ा है, जहां एक व्यक्ति को बिना वैक्सीन दिए ही उसे वैक्सीनेट घोषित कर दिया गया.
क्या है मामला
सिकंदरा निवासी राज गोपाल सिंह वर्मा ने 25 मार्च को आरोग्य सेतु एप के जरिे वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन किया था, जिसके बाद 26 मार्च को उन्हें हरीपर्वत स्तिथ सरकारी वैक्सीन केंद्र पर बुलाया गया था, जहां उन्हें पहली वैक्सीन की डोज दी जानी थी, लेकिन राज गोपाल वर्मा को वैक्सीनेशन केंद्र का पता नहीं मिल सका, जिसके चलते वह घर लौट आए. घर आने के बाद राज गोपाल सिंह वर्मा के मोबाइल पर वैक्सीनेशन केंद्र की तरफ से मैसेज आया. इस मैसेज में लिखा था कि राज गोपाल सिंह को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
उन्होंने आरोग्य सेतु एप पर जाकर देखा तो वहां भी उन्हें वैक्सीन लगाने की बात लिखी थी. इसके बाद उन्होंने आरोग्य सेतु एप की तरफ से आए फीडबैक ग्राहक सेवा नंबर पर फोन कर बात की, लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस घटना के बाद गोपाल सिंह हैरान है. उन्हीने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर की है.