आगरा: जनपद के बाह विकासखंड का सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विकासखंड में उन्हें कई खामियां और कार्य अधूरे मिले. अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज सीडीओ ने जमकर फटकार लगाई.
बाह विकासखंड में विकास कार्यों की समीक्षा
आगरा के मुख्य विकास अधिकारी जय रीभा शुक्रवार को बाह विकासखंड और ग्राम पंचायत विष्णुपुरा अंतर्गत गांव डेरक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीडीओ को दोनों जगह खामियां मिली. मुख्य विकास अधिकारी ने खामियों को सुधारने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्र भवन, परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और शौचालयों का शत प्रतिशत निर्माण कराएं.
सीडीओ ने डेरक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कायाकल्प के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की. उन्हें मौके पर हैंड वॉश के लिए लगाए गए नल स्कूल में नजर नहीं आए. साथ ही स्कूल परिसर का शौचालय भी खस्ताहाल पड़ा हुआ था. स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए रसोई में गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं मिला. इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाई.
स्कूल परिसर में विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद भी लाइट की कोई व्यवस्था नहीं मिली और स्कूल के कमरों में पंखे मौजूद नहीं थे, जिसे लेकर प्रधानाचार्य को भी फटकार लगाई. इसके अलावा ग्राम पंचायत बसंतपुर में भी विकास कार्यों का जायजा लिया गया. यहां भी खामियां मिलने पर पंचायत सचिव अरविंद कुमार को सस्पेंड करने की सीडीओ ने हिदायत दी.