आगरा: ताजनगरी के मेट्रो लाइन के पिलर पर बिल्ली फंसने का मामला सामने आया था. यहां एक स्थानीय युवक ने मामले की जानकारी कोबरा एनजीओ को दी. एनजीओ की सूचना पर आगरा मेट्रो और नगर निगम ने बिल्ली को क्रेन की मदद से नीचे उतार लिया. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर hamd' कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ताजनगरी के फतेहाबाद रोड पर आगरा मेट्रो के निर्माणाधीन पिलर पर एक बिल्ली शनिवार की शाम तेज बारिश के समय फंस गई थी. रविवार को एक स्थानीय युवक ने मामले की जानकारी कोबरा एनजीओ को दी. बिल्ली पिलर की उंचाई की वजह से लगातार एक जगह भूखी बैठी थी. सूचना पर कोबरा एनजीओ की टीम मौके पर पहुंच गई. मेट्रो लाइन में करेंट की अशंका के बीच एनजीओ टीम ने मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत की.
एनजीओ की मदद की बात पर आगरा मेट्रो और नगर निगम ने बिल्ली को बचाने के लिए क्रेन बुलाई. कई घंटों की मशक्कत के बाद बिल्ली को क्रेन की मदद से नीचे उतार लिया गया. इस तरह से बिल्ली निकालने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर आगरा मेट्रो के अधिकारियों का स्वागत किया. वहीं, बिल्ली नीचे उतरने के बाद वहां से चली गई. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारी बारिश, आज सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया