आगरा: पूर्व मंत्री चौधरी बशीर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उनके खिलाफ इस बार मंटोला थाना में महामारी अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है. चौधरी बशीर का सोशल मीडिया पर पुलिस को खुली चुनौती देने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी हनक दिखा रहे हैं और पुलिस ने जिन बकरा बेचने वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर खदेड़ दिया था, उन्हें रोककर चौधरी बशीर उकसा रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
मामला गुरुवार रात का है. मंटोला तिराहा पर रात को बकरा मंडी लगी थी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. इस पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को समझाया और फिर वहां से सभी बकरा बेचने और खरीदने वालों को खदेड़ दिया. मगर इसके बाद बहुचर्चित पूर्व मंत्री चौधरी बशीर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. चौधरी बशीर ने माइक थामा और लोगों से कहा कि वे कहीं नहीं जाएं, यहीं बैठें, बकरे खरीदें और बेचें. यहां पर चरस और गांजा नहीं बिक रहा है. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं. मैं यहीं कुर्सी डालकर बैठा हूं. एसएसपी को खुद यहां आना पड़ेगा.
वीडियो वायरल होने पर मुकदमा
मंटोला तिराहा पर बकरा मंडी लगाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. मगर जब सोशल मीडिया पर चौधरी बशीर का वीडियो वायरल हुआ तो मंटोला थाना की रेलवे लाइन प्रभारी चंद्रवीर सिंह ने धारा 144 का उल्लंघन, धारा 269, धारा 270, धारा 188, और महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पूर्व मंत्री चौधरी बशीर, फरमान, मिसवा, जावेद और शोहेब सहित 35 -40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के दो वीडियो सहित बकरा मंडी के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि आगरा में बफर जोन और कंटेंटमेन के चलते अनलॉक-3 में बंदिश लगी हुई हैं.