वाराणसी: पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर जंसा थाने में पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
तीन वर्ष पहले हुआ था विवाह
बताया जा रहा है कि राम आसरे दूबे की पुत्री मीना देवी की शादी जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव निवासी आशीष पांडेय उर्फ कुलदीप पुत्र सचिता नंद के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी. मीना देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़िता के पिता रामआसरे दुबे ने बताया कि सास दीपा पांडेय, ससुर सचिता नंद पांडेय और देवर मनीष पांडे आए दिन मीना को मारते पीटते हुए घर से निकाल देते थे और दहेज की मांग करते थे.
पति ने कर ली थी दूसरी शादी
दहेज अधिक न दे पाने के कारण आशीष पांडेय ने अपनी शादी चोरी से दूसरी जगह कर ली. पीड़िता के पिता की तहरीर पर जंसा थाने में पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.