आगराः शहर की थाना नाई की मंडी पुलिस ने आम आदमी पार्टी की एक नेता और समाजसेविका के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और पुलिसकर्मी पर बलप्रयोग सहित धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा नाई की मंडी में तैनात दारोगा किरण रावत ने दर्ज कराया है.
दर्ज एफआईआर के अनुसार उप निरीक्षक किरण रावत एक चोरी के मामले में महिला के शिकायती पत्र पर सुंदर पाड़ा गिहार बस्ती स्थित दूसरे पक्ष के घर जांच करने गयी थीं. वादी ने उक्त महिला पर सोने का ब्रेसलेट चोरी करने का आरोप लगाया था. जांच करने गयी टीम को महिला के घर पर आम आदमी पार्टी की नेता रानू निगम और उसकी सहयोगी महिला भी थी. पुलिस टीम जांच कर थानें वापस लौट आई.
दोपहर करीब 1 बजे आप नेता रानू निगम और 15 से 20 महिलाएं थाना नाई की मंडी आ पहुंची. सभी ने चोरी के उक्त मामले को लेकर उप निरीक्षक किरण रावत पर दबाब बनाना शुरू कर दिया. महिला दारोगा को सरकारी काम से जाने से भी रोक दिया. आप नेता रानू निगम ने महिलाओं के साथ मिलकर महिला दारोगा पर हमलावर होकर भय उत्पन्न करने की कोशिश भी की. जब पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू शुरू की तो आप नेता रानू निगम समर्थकों सहित भाग खड़ी हुई.
अब थाना नाई की मंडी पुलिस ने आम आदमी पार्टी की नेता रानू निगम के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मचारी पर बलप्रयोग करना सहित धमकाने की धारा 143,341,353,188 में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप आप नेता पर लगाया है.