ETV Bharat / state

कार सवारों ने ट्रक चालकों को बनाया बंधक, ट्रक से चेसिस लेकर हुए फरार - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा के न्यू दक्षिणी बाईपास पर आधी रात को कार सवारों ने ट्रक चालकों को बंधक बनाकर चेसिस लेकर फरार हो गए. चालक पहलाद सिंह और राजाराम इंदौर से ट्रक के चेस लेकर गुरुगांव जा रहे थे. इसी बीच दक्षिणी बाईपास पर कुछ कार सवारों ने चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक लिया था.

etv bharat
थाना मलपुरा
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:53 PM IST

आगरा: ताज नगरी के न्यू दक्षिणी बाईपास पर आधी रात को कार सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि कार सवारों ने दो ट्रक चालकों को बंधक बनाकर ट्रक से चेसिस लेकर फरार हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक पहलाद सिंह और राजाराम इंदौर से ट्रक के चेस लेकर गुरुगांव जा रहे थे. जैसे ही वे मंगलवार आधी रात को थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास पर पहुंचे, वैसे ही कुछ कार सवारों ने चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक लिया और कागजात दिखाने को कहा. इसी बीच उन कार सवारों ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया और चालकों को अपनी गाड़ी में डालकर रोड पर घूमाते रहे. थोड़ी देर के बाद कार सवारों ने उन्हें राजस्थान की सीमा के पास जाकर छोड़ दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. सुबह होने पर ट्रक चालकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस सक्रियता के साथ दोनों ट्रक की खोज में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, 6 अन्य की तलाश जारी

थाना मलपुरा प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मालपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास के निटक एक ट्रक से चेसिस चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

आगरा: ताज नगरी के न्यू दक्षिणी बाईपास पर आधी रात को कार सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि कार सवारों ने दो ट्रक चालकों को बंधक बनाकर ट्रक से चेसिस लेकर फरार हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक पहलाद सिंह और राजाराम इंदौर से ट्रक के चेस लेकर गुरुगांव जा रहे थे. जैसे ही वे मंगलवार आधी रात को थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास पर पहुंचे, वैसे ही कुछ कार सवारों ने चेकिंग के नाम पर उन्हें रोक लिया और कागजात दिखाने को कहा. इसी बीच उन कार सवारों ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया और चालकों को अपनी गाड़ी में डालकर रोड पर घूमाते रहे. थोड़ी देर के बाद कार सवारों ने उन्हें राजस्थान की सीमा के पास जाकर छोड़ दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. सुबह होने पर ट्रक चालकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस सक्रियता के साथ दोनों ट्रक की खोज में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, 6 अन्य की तलाश जारी

थाना मलपुरा प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मालपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास के निटक एक ट्रक से चेसिस चोरी करने का मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.