आगरा: फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा टकराई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. एक कार थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की ओर आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है.