आगरा: यूपी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रसगुल्ले खिलाकर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. बुधवार को मलपुरा में मिठाई बांटकर मतदाताओं को रिझाने का मामला पकड़ा गया है. मलपुरा पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार सुनीत के प्रचार वाहन से पौने दो क्विंटल से अधिक खीर मोहन और रसगुल्ले पकड़े हैं.
इसे भी पढ़ें-गमछा बांटकर प्रत्याशी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
जिला पंचायत के वार्ड संख्या 15 बिचपुरी से जिला पंचायत चुनाव की उम्मीदवार सुनीता मतदाताओं को रिझाने के लिए खीर मोहन और रसगुल्ले का सहारा ले रहीं थीं. सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि सुनीता के ससुर की गाड़ी से खीर मोहन और रसगुल्लों के 465 पैकेट बरामद किए गए हैं. खीर मोहन की अलग पैकिंग की गई थी. प्रत्येक पैकेट 400 ग्राम का था. उन्होंने बताया कि यह पैकेट मतदाताओं को बांटने के लिए लाए गए थे. खीर मोहन और रसगुल्ले पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ उम्मीद के ससुर और गाड़ी चला रहे ड्राइवर को गिरफ्ताक कर लिया गया है.