ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने डिफेंस कॉरिडोर व राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

जनपद अलीगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री आ रहे हैं. वो डिफेंस कॉरिडोर के साथ राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अलीगढ़ पहुंच रहे हैं. इन कार्यक्रमों को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने मंगलवार को मंत्री सुरेश राणा पहुंचे. उन्होंने डीएम व एसएसपी के साथ बैठक की.

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:03 PM IST

अलीगढ़ : जनपद प्रभारी व प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने मंगलवार को अलीगढ़ का दौरा किया. जिले में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन, निरीक्षण एवं बैठक के सम्बन्ध में मंत्री सुरेश राणा ने अलीगढ़ डीएम व एसएसपी के साथ सर्किट हाउस में बैठक किया. इस दौरान सुरेश राणा ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री अलीगढ़ आ रहे हैं. वो डिफेंस कॉरिडोर के साथ राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को बताया कि मुख्यमंत्री लखनऊ से हैलीकॉप्टर द्वारा लोधा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. सीएम योगी प्रधानमंत्री के (14 सितंबर को आयोजित) कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मण्डल के जनप्रतिनिधियों एवं मण्डल के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से सम्बन्धित बैठक लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में ही दे दिये गये हैं. इसके अलावा बैठक के माध्यम से दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. उनके अनुरूप मुख्यमंत्री जी के लिए समस्त प्रकार से व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ उनके ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार ट्रैफिक एवं यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एसपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं. वाहनों की पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट्स के साथ ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपने दायित्वों को अंजाम देंगे. स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय एवं सचेत किया गया है.

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा


इसे भी पढ़ें- सरकारी दावे की खुली पोल: अस्पताल के एक बेड पर चार-चार बच्चों का हो रहा इलाज


कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त कार्यक्रम स्थल लोधा एवं डिफेंस कॉरिडोर का भी स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सुरेश राणा को 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य पंडाल, दर्शक दीर्घा, पार्किंग, मीडिया स्थल, वीवीआईपी दीर्घा, स्विस कॉटेज, प्रवेश एवं निकासी द्वार आदि के बारे में बताया. सुरेश राणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम-एसएसपी को आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिये.


अलीगढ़ : जनपद प्रभारी व प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने मंगलवार को अलीगढ़ का दौरा किया. जिले में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन, निरीक्षण एवं बैठक के सम्बन्ध में मंत्री सुरेश राणा ने अलीगढ़ डीएम व एसएसपी के साथ सर्किट हाउस में बैठक किया. इस दौरान सुरेश राणा ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री अलीगढ़ आ रहे हैं. वो डिफेंस कॉरिडोर के साथ राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा को बताया कि मुख्यमंत्री लखनऊ से हैलीकॉप्टर द्वारा लोधा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. सीएम योगी प्रधानमंत्री के (14 सितंबर को आयोजित) कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मण्डल के जनप्रतिनिधियों एवं मण्डल के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से सम्बन्धित बैठक लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में ही दे दिये गये हैं. इसके अलावा बैठक के माध्यम से दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. उनके अनुरूप मुख्यमंत्री जी के लिए समस्त प्रकार से व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ उनके ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार ट्रैफिक एवं यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एसपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं. वाहनों की पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट्स के साथ ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपने दायित्वों को अंजाम देंगे. स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय एवं सचेत किया गया है.

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आगरा दौरा


इसे भी पढ़ें- सरकारी दावे की खुली पोल: अस्पताल के एक बेड पर चार-चार बच्चों का हो रहा इलाज


कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त कार्यक्रम स्थल लोधा एवं डिफेंस कॉरिडोर का भी स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सुरेश राणा को 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य पंडाल, दर्शक दीर्घा, पार्किंग, मीडिया स्थल, वीवीआईपी दीर्घा, स्विस कॉटेज, प्रवेश एवं निकासी द्वार आदि के बारे में बताया. सुरेश राणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम-एसएसपी को आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिये.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.