आगरा: जिला मुख्यालय (कलेक्ट्री) चौराहे पर खड़ी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद बस में बैठे यात्रियों ने बाहर कूदने लगे. जो अंदर रह गए ते उन्हें सिक्षित बाहर निकाल लिया गया.वही बस के ड्राइवर और कंडेक्टर भी अचानक आग लगने से सकते में थे. बताया जाता है कि बस के इंजन में शार्ट शर्किट होने के कारण आग लगी थी.
बस धौलपुर के चौधरी ट्रेवल्स की है. बस यहां कलेक्ट्री चौराहे पर खड़ी होकर यात्रियों की प्रतीक्षा कर रही थी. तभी बस के इंजन में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गई. पुलिस ने फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने तुरंत एमजी रोड की एक लाइन को आवागमन के लिए बंद कर दिया. थाना प्रभारी नाई की मंडी ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने बस मालिक कंपनी को भी इस घटना की सूचना दे दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप