ETV Bharat / state

Agra news : दबंगों ने बीच सड़क पर लोहे की रॉड से युवक को पीटा, देखें VIDEO - जगदीशपुर थाना पुलिस

आगरा में दबंगों ने बीच सड़क पर एक युवक की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. वहीं, किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर ट्वीटर कर दिया. वीडियो ट्वीट करने बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 7:55 AM IST

युवक की पिटाई करते हुए दबंग

आगराः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंग बीच सड़क पर लोहे की रॉड से युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. हरकत में आई जगदीशपुर थाना पुलिस ने पिटाई करने वाले दो दबंग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुती स्टेट चौराहा का बताया जा रहा है. मारपीट का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने आगरा पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर साझा की थी. इसके बाद पीड़ित युवक को पुलिस ने घर से बुलाकर उसका मेडिकल कराया. पीड़ित के मुकदमे के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि वीडियो 1 दिन पुराना है, लेकिन ट्वीट रविवार को किया गया.

उन्होंने बताया कि इस मारपीट की मुख्य वजह पैसे का आपसी लेन-देन है, जिसके कारण अलबतिया निवासी दो भाई तरुण और अनुज ने लोहे की रॉड से कलाकुंज निवासी मुदित नारायण त्रिपाठी पर हमला किया. वो उसे तबतक मारते रहे, जब तक वो अधमरा नहीं हो गया. पुलिस ने तत्काल ट्वीट की गयी वीडियो के आधार पर पीड़ित मुदित का घर से बुलाकर मेडिकल कराया और मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पीड़ित की निशानदेही पर आरोपी दबंग भाइयों तरुण और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. दोनों के परिजनों ने आपस में बैठकर समझोता कराया था, लेकिन इसके बाबजूद अरुण और तरुण ने आवेश में आकर मुदित से मारपीट की. अब दोनों दबंग भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः Loot At Petrol Pump In Aligarh:पेट्रोल पम्प में लूट और मारपीट का सिपाही पर लगा आरोप, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

युवक की पिटाई करते हुए दबंग

आगराः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंग बीच सड़क पर लोहे की रॉड से युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. हरकत में आई जगदीशपुर थाना पुलिस ने पिटाई करने वाले दो दबंग भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुती स्टेट चौराहा का बताया जा रहा है. मारपीट का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने आगरा पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर साझा की थी. इसके बाद पीड़ित युवक को पुलिस ने घर से बुलाकर उसका मेडिकल कराया. पीड़ित के मुकदमे के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि वीडियो 1 दिन पुराना है, लेकिन ट्वीट रविवार को किया गया.

उन्होंने बताया कि इस मारपीट की मुख्य वजह पैसे का आपसी लेन-देन है, जिसके कारण अलबतिया निवासी दो भाई तरुण और अनुज ने लोहे की रॉड से कलाकुंज निवासी मुदित नारायण त्रिपाठी पर हमला किया. वो उसे तबतक मारते रहे, जब तक वो अधमरा नहीं हो गया. पुलिस ने तत्काल ट्वीट की गयी वीडियो के आधार पर पीड़ित मुदित का घर से बुलाकर मेडिकल कराया और मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पीड़ित की निशानदेही पर आरोपी दबंग भाइयों तरुण और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. दोनों के परिजनों ने आपस में बैठकर समझोता कराया था, लेकिन इसके बाबजूद अरुण और तरुण ने आवेश में आकर मुदित से मारपीट की. अब दोनों दबंग भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः Loot At Petrol Pump In Aligarh:पेट्रोल पम्प में लूट और मारपीट का सिपाही पर लगा आरोप, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

Last Updated : Jan 16, 2023, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.