आगरा: जनपद में ब्राह्मण समाज ने सड़कों पर अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' के विरोध में प्रदर्शन किया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने ऐलान किया है, यदि फिल्म को रिलीज किया गया तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा. फिल्म से ब्राह्मण समाज की छवि प्रभावित होगी, इसलिए ब्राह्मण समाज में आक्रोश है.
फिल्म के विरोध में प्रदर्शन
- सुभाष पार्क में एकत्रित होकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने खून से पत्र लिखा.
- इस फिल्म में ब्राह्मण समाज को अपराधी के रूप में दिखाया गया है.
- डीएम कार्यालय में सौंपा और मांग की फिल्म को रिलीज न किया जाए.
- फिल्म को रिलीज किया गया तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतर आएगा.
फिल्म में ब्राह्मण समाज को लेकर जो बोला गया है उसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. फिल्म के विरोध में ज्ञापन दिया गया है. ब्राह्मण समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिल्म रिलीज हुई तो ब्राह्मण समाज आर-पार की लड़ाई लड़ेगा.
मदन मोहन शर्मा, नेता, ब्राह्मण समाजफिल्म में ब्राह्मण समाज को टारगेट किया गया है. यदि मूवी को रिलीज किया गया तो जिन-जिन सिनेमा हॉल और थिएटर में मूवी को रिलीज किया जाएगा. वहां पर तालाबंदी की जाएगी.
पवन समाधिया, राष्ट्रीय महासचिव, ब्राह्मण महासभाफिल्म आर्टिकल 15 में ब्राह्मणों के प्रति जो गलत दिखाया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिल्म में ब्राह्मण समाज को टारगेट किया गया है, जो कि गलत है.
अनामिका मिश्रा, महिला मोर्चा महासचिव, ब्राह्मण महासभा