आगरा: सरकार बच्चों को शिक्षित और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्यालयों तक किताबें नहीं पहुंची हैं. जिले के बीआरसी केंद्र जगनेर पर गट्ठरों में बंधी किताबें जमीन पर रखी पाई गईं.
कई दिनों से ग्रामीणों से सूचना मिल रही थी कि विद्यालयों में अभी किताबें नहीं पहुंची हैं. इस बाबत बीआरसी केंद्र जाकर देखा गया तो हकीकत पता चली. केंद्र पर गट्ठरों में बांधकर किताबें जमीन पर रखी हुई थीं. वहीं कुछ किताबें अस्त-व्यस्त तरीके से जमीन पर पड़ी थीं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यालयों में अभी किताबें नहीं पहुंची हैं. किताबें नहीं पहुंचने के सवाल पर बीआरसी केंद्र पर उपस्थित कर्मचारी बहुत ही टाल-मटोल जवाब देते नजर आए.
खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि पहले अध्यापक खुद केंद्र से किताबें ले जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते विद्यालयों में किताबें पहुंचाई जा रही हैं, इसी के चलते देरी हो रही है. करीब 20 विद्यालयों में किताबें भेजी जा चुकी हैं और लगातार भेजने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये किताबें टेंडर वालों के यहां से भी देरी से प्राप्त हुई है, इसके चलते भी विद्यालय में पहुंचाने में देरी हो रही है.