ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ताजमहल देखकर बोलीं- अद्भुत स्मारक वाह ताज! - विदेशी पर्यटक ताजमहल

सिंगर नीति मोहन आज (Singer Neeti Mohan at Taj Mahal) आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचीं. ताजमहल को देखकर नीति मोहन ने कहा, अद्भुत स्मारक वाह ताज!

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:21 AM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने मंगलवार को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नीति मोहन पहुंचीं. राॅयल गेट में एंट्री से पहले ही जैसे ही सिंगर ने धवल संगमरमरी ताजमहल की पहली झलक देखी तो खुशी से उछल पड़ीं. ताजमहल को देखते ही उनके मुंह से वाह ताज! वंडरफुल और अमेजिंग शब्द निकले. सिंगर नीति मोहन ने इस दौरान खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके साथ ही उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल का इतिहास, मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां और उसकी बेगम मुमताज की मोहब्बत के साथ ही ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ताजमहल एक अद्भुत स्मारक है. जो भी आगरा आएगा और ताजमहल देखे तो वो खुद को वाह ताज कहने से नहीं रोक पाएगा.

बता दें कि हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल के दीदार के लिए आगरा पहुंचते हैं. सुबह सूर्योदय से लेकर शाम सूर्यास्त तक ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. हर कोई ताजमहल के साथ अपनी यादों को संजोकर रखना चाहता है. इसलिए, खूब फोेटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं.

इसे भी पढ़े-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एडम जम्पा ने परिवार संग देखा ताज, बोले- अभी तक नहीं देखी थी इतनी खूबसूरत इमारत

वास्तुकला व नक्काशी की कायल हुईं: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए मशहूर सिंगर नीति मोहन आगरा पहुंचीं. शिल्पग्राम से वह सुबह गोल्फ कार्ट से वीवीआईपी पूर्वी गेट पर पहुंचीं. जहां से उन्होंने ताजमहल परिसर में एंट्री की. जैसे ही राॅयल गेट से उन्होंने ताजमहल की एक झलक देखी तो खुशी से उनके मुंह से वाह ताज निकाला. वो एकटक ताजमहल को वहीं से निहाराती रहीं. इसके बाद वीडियो प्लेटफार्म से ताजमहल को देखा और फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. डायना सीट पर भी फोटो शूट कराए. फिर, ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पहुंचीं. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने ताजमहल को करीब से देखा. उसकी वास्तुकला और नक्काशी के बोर में जानकारी ली.

नीति की आवाज में जादू: सिंगर नीति मोहन ने अपने करिअर में बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार गानों को अपनी खूबसूरत आवाज दी. जो खूब हिट हुए हैं. नीति ने बाॅलीवुड सिंगर के तौर पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एंट्री की थी. उनका गाना इश्क वाला लव सुपर हिट है. इसके बाद उन्होंने फिल्म जब तक है जान में जिया रे गीत को अपनी आवाज दी. इसके बाद ही नीति ने अपने करियर में फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़े-मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने देखा ताजमहल, बोलीं- इसकी सुंदरता का जवाब नहीं, अपनी ओर खींच लाता है

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने मंगलवार को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नीति मोहन पहुंचीं. राॅयल गेट में एंट्री से पहले ही जैसे ही सिंगर ने धवल संगमरमरी ताजमहल की पहली झलक देखी तो खुशी से उछल पड़ीं. ताजमहल को देखते ही उनके मुंह से वाह ताज! वंडरफुल और अमेजिंग शब्द निकले. सिंगर नीति मोहन ने इस दौरान खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके साथ ही उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल का इतिहास, मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां और उसकी बेगम मुमताज की मोहब्बत के साथ ही ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ताजमहल एक अद्भुत स्मारक है. जो भी आगरा आएगा और ताजमहल देखे तो वो खुद को वाह ताज कहने से नहीं रोक पाएगा.

बता दें कि हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल के दीदार के लिए आगरा पहुंचते हैं. सुबह सूर्योदय से लेकर शाम सूर्यास्त तक ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. हर कोई ताजमहल के साथ अपनी यादों को संजोकर रखना चाहता है. इसलिए, खूब फोेटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं.

इसे भी पढ़े-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एडम जम्पा ने परिवार संग देखा ताज, बोले- अभी तक नहीं देखी थी इतनी खूबसूरत इमारत

वास्तुकला व नक्काशी की कायल हुईं: मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए मशहूर सिंगर नीति मोहन आगरा पहुंचीं. शिल्पग्राम से वह सुबह गोल्फ कार्ट से वीवीआईपी पूर्वी गेट पर पहुंचीं. जहां से उन्होंने ताजमहल परिसर में एंट्री की. जैसे ही राॅयल गेट से उन्होंने ताजमहल की एक झलक देखी तो खुशी से उनके मुंह से वाह ताज निकाला. वो एकटक ताजमहल को वहीं से निहाराती रहीं. इसके बाद वीडियो प्लेटफार्म से ताजमहल को देखा और फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. डायना सीट पर भी फोटो शूट कराए. फिर, ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पहुंचीं. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने ताजमहल को करीब से देखा. उसकी वास्तुकला और नक्काशी के बोर में जानकारी ली.

नीति की आवाज में जादू: सिंगर नीति मोहन ने अपने करिअर में बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार गानों को अपनी खूबसूरत आवाज दी. जो खूब हिट हुए हैं. नीति ने बाॅलीवुड सिंगर के तौर पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एंट्री की थी. उनका गाना इश्क वाला लव सुपर हिट है. इसके बाद उन्होंने फिल्म जब तक है जान में जिया रे गीत को अपनी आवाज दी. इसके बाद ही नीति ने अपने करियर में फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़े-मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने देखा ताजमहल, बोलीं- इसकी सुंदरता का जवाब नहीं, अपनी ओर खींच लाता है

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.