ETV Bharat / state

ब्लॉगर रितिका का इमोशनल पत्र आया सामने, परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाये सवाल - etv bharat up news

ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहें हैं. अब रितिका का एक इमोशनल पत्र सामने आया है. जोकि 10 जून 2021 को लिखा गया है. जिसमें रितिका ने अपने जीवन में आये उतार-चढ़ावों को बयां किया है.

रितिका हत्याकांड.
रितिका हत्याकांड.
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 12:21 PM IST

आगरा: फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहें हैं. 10 जून 2021 को रितिका ने एक इमोशनल पत्र लिखा था जिसमें उसने अपने जीवन में आये उतार-चढ़ावों को बयां किया. इस पत्र में रितिका ने बचपन से दुःख और शादी के बाद शुरू हुई परेशानियों का जिक्र किया है.

रितिका का इमोशनल पत्र आया सामने
फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका सिंह सोशल मीडिया की रिल्स में जितनी खुश नजर आती थीं. असल जिंदगी में उसके जीवन में उससे ज्यादा कड़वाहट घुली हुई थीं. रितिका ने 10 जून 2021 को इंग्लिश में एक इमोशनल पत्र लिखा था. जिसे परिजनों ने मीडिया से साझा किया हैं. इस इमोशनल पत्र में रितिका ने लिखा हैं कि बचपन से अब तक जीवन में सिर्फ दुख, संघर्ष देखे हैं पर जब बड़ी हुई तो दुःखों ने हर तरफ से घेर लिया. हमेशा दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की, पर शायद किस्मत में इतने दुख लिखाकर लाई थी कि बस सब ने इस बात का फायदा उठाकर बहुत सताया. पहले आकाश ने जो अभी तक मेरी फैमिली को परेशान कर रहा है. मेरी झूठी फोटो बनाकर हर जगह झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहा है और वो औरत दीपाली अग्रवाल, उसने तो मुझे, मेरी फैमिली को इतना परेशान किया है कि नरक में भी उसे जगह नहीं मिलेगी.

पत्र.
पत्र.

यह था मामला
24 जून को सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग ताजगंज के मेवाती नगला स्थित ॐ श्री अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 406 में ढाई माह पहले किराये पर रहने आये लिव इन पार्टनर सीए विपुल अग्रवाल और फैशन ब्लॉगर रितिका के घर में रितिका का पूर्व पति आकाश गौतम, अनवर, चेतन, कुषमा और काजल आये थे. आरोपियों ने दोनों से मारपीट की थी और कथित तौर पर विपुल को बाथरूम में बंद कर दिया था. इसके बाद रितिका के हाथ बांधकर कपड़े से उसका गला दबाया और बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया था.

रितिका के परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाये सवाल
ब्लॉगर रितिका के परिजन बेटी की हत्या की जांच कर रही ताजगंज पुलिस से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. जहां इस हत्याकांड से जुड़े कई सबूतों में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही को उजागर किया हैं.

1.रितिका की हत्या के बाद पति आकाश, काजल और कुसुमा को पुलिस ने ॐ श्री अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था. जिसके वीडियो और सीसीटीवी भी जारी हुए थे, लेकिन पुलिस ने आकाश को रमाडा होटल के नजदीक से, काजल और कुसुमा को टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार करना दिखाया हैं. जब आरोपी वारदात स्थल से गिरफ्तार हुए तो पुलिस ने ऐसा क्यों किया.

2.हत्यारोपी पति आकाश बाइक से अपार्टमेंट पहुंचा था. उसकी बाइक अपार्टमेंट के बाहर सीसीटीवी में भी कैद हुई थीं, लेकिन पुलिस ने बाइक को लावारिस दिखाया हैं. सूत्रों के अनुसार जो बाइक आकाश लेकर आया था वो विपुल की सास के नाम से रजिस्टर्ड है.

3. रितिका ने 12 मार्च को कोर्ट के माध्यम से टूंडला थाने में आकाश, अनिल धर, सत्यम धर, विपुल अग्रवाल की पत्नी दीपाली व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने 2 माह में इस मामले की जांच की. उसके बाद इसमें एफआर लगा दी. वहीं, पुलिस ने रितिका के आरोपों को दरकिनार किया.

ब्यूटी पार्लर वाली महिला तक नही पहुंची पुलिस
सूत्रों के अनुसार 24 जून को रितिका की हत्या से पहले एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली महिला लक्ष्मी (विजिटर बुक के अनुसार) रितिका से मिलने उसके फ्लेट पर पहुंची थीं, लेकिन फ्लैट का खूनी माहौल देख कर उस महिला ने उल्टे दौड़ लगा दी. हत्यारोपी पति आकाश ने महिला को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भाग निकली. वह महिला फ्लैट नंबर 406 में हुई इस जघन्य वारदात की चश्मदीद गवाह हैं. जिसे पुलिस ने अब तक खोजने की कोशिश नहीं की.

विजिटर बुक में भी आरोपियों ने किया खेल
24 जून को वारदात वाले दिन आकाश गौतम, काजल, कुसुमा, चेतन और अनवर ॐ श्री अपार्टमेंट पहुंचे थे. जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई थी. अपार्टमेंट की विजिटर बुक में काजल और कुसुमा ने गलत फ्लैट नंबर दर्ज किया था, लेकिन सभी मिलकर रितिका और विपुल के फ्लैट 406 में पहुंचे थे. जहां रितिका को मौत के घाट उतार दिया गया.

ा
ैा

इसे भी पढे़ं- रितिका हत्याकांड में वीडियो आए सामने, आरोपी की हुई पहचान

आगरा: फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहें हैं. 10 जून 2021 को रितिका ने एक इमोशनल पत्र लिखा था जिसमें उसने अपने जीवन में आये उतार-चढ़ावों को बयां किया. इस पत्र में रितिका ने बचपन से दुःख और शादी के बाद शुरू हुई परेशानियों का जिक्र किया है.

रितिका का इमोशनल पत्र आया सामने
फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका सिंह सोशल मीडिया की रिल्स में जितनी खुश नजर आती थीं. असल जिंदगी में उसके जीवन में उससे ज्यादा कड़वाहट घुली हुई थीं. रितिका ने 10 जून 2021 को इंग्लिश में एक इमोशनल पत्र लिखा था. जिसे परिजनों ने मीडिया से साझा किया हैं. इस इमोशनल पत्र में रितिका ने लिखा हैं कि बचपन से अब तक जीवन में सिर्फ दुख, संघर्ष देखे हैं पर जब बड़ी हुई तो दुःखों ने हर तरफ से घेर लिया. हमेशा दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की, पर शायद किस्मत में इतने दुख लिखाकर लाई थी कि बस सब ने इस बात का फायदा उठाकर बहुत सताया. पहले आकाश ने जो अभी तक मेरी फैमिली को परेशान कर रहा है. मेरी झूठी फोटो बनाकर हर जगह झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहा है और वो औरत दीपाली अग्रवाल, उसने तो मुझे, मेरी फैमिली को इतना परेशान किया है कि नरक में भी उसे जगह नहीं मिलेगी.

पत्र.
पत्र.

यह था मामला
24 जून को सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग ताजगंज के मेवाती नगला स्थित ॐ श्री अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 406 में ढाई माह पहले किराये पर रहने आये लिव इन पार्टनर सीए विपुल अग्रवाल और फैशन ब्लॉगर रितिका के घर में रितिका का पूर्व पति आकाश गौतम, अनवर, चेतन, कुषमा और काजल आये थे. आरोपियों ने दोनों से मारपीट की थी और कथित तौर पर विपुल को बाथरूम में बंद कर दिया था. इसके बाद रितिका के हाथ बांधकर कपड़े से उसका गला दबाया और बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया था.

रितिका के परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाये सवाल
ब्लॉगर रितिका के परिजन बेटी की हत्या की जांच कर रही ताजगंज पुलिस से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. जहां इस हत्याकांड से जुड़े कई सबूतों में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही को उजागर किया हैं.

1.रितिका की हत्या के बाद पति आकाश, काजल और कुसुमा को पुलिस ने ॐ श्री अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था. जिसके वीडियो और सीसीटीवी भी जारी हुए थे, लेकिन पुलिस ने आकाश को रमाडा होटल के नजदीक से, काजल और कुसुमा को टीडीआई मॉल के पास से गिरफ्तार करना दिखाया हैं. जब आरोपी वारदात स्थल से गिरफ्तार हुए तो पुलिस ने ऐसा क्यों किया.

2.हत्यारोपी पति आकाश बाइक से अपार्टमेंट पहुंचा था. उसकी बाइक अपार्टमेंट के बाहर सीसीटीवी में भी कैद हुई थीं, लेकिन पुलिस ने बाइक को लावारिस दिखाया हैं. सूत्रों के अनुसार जो बाइक आकाश लेकर आया था वो विपुल की सास के नाम से रजिस्टर्ड है.

3. रितिका ने 12 मार्च को कोर्ट के माध्यम से टूंडला थाने में आकाश, अनिल धर, सत्यम धर, विपुल अग्रवाल की पत्नी दीपाली व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने 2 माह में इस मामले की जांच की. उसके बाद इसमें एफआर लगा दी. वहीं, पुलिस ने रितिका के आरोपों को दरकिनार किया.

ब्यूटी पार्लर वाली महिला तक नही पहुंची पुलिस
सूत्रों के अनुसार 24 जून को रितिका की हत्या से पहले एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली महिला लक्ष्मी (विजिटर बुक के अनुसार) रितिका से मिलने उसके फ्लेट पर पहुंची थीं, लेकिन फ्लैट का खूनी माहौल देख कर उस महिला ने उल्टे दौड़ लगा दी. हत्यारोपी पति आकाश ने महिला को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भाग निकली. वह महिला फ्लैट नंबर 406 में हुई इस जघन्य वारदात की चश्मदीद गवाह हैं. जिसे पुलिस ने अब तक खोजने की कोशिश नहीं की.

विजिटर बुक में भी आरोपियों ने किया खेल
24 जून को वारदात वाले दिन आकाश गौतम, काजल, कुसुमा, चेतन और अनवर ॐ श्री अपार्टमेंट पहुंचे थे. जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई थी. अपार्टमेंट की विजिटर बुक में काजल और कुसुमा ने गलत फ्लैट नंबर दर्ज किया था, लेकिन सभी मिलकर रितिका और विपुल के फ्लैट 406 में पहुंचे थे. जहां रितिका को मौत के घाट उतार दिया गया.

ा
ैा

इसे भी पढे़ं- रितिका हत्याकांड में वीडियो आए सामने, आरोपी की हुई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.