आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद में नगर पालिका शमसाबाद के अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया. कंबल वितरण आयोजन के तहत करीब 50 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए.
उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दी के बढ़ते प्रकोप के चलते जनमानस परेशान हैं. इसी क्रम में नगर पालिका परिषद शमसाबाद के अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी ने नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों और सभासदों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को रविवार शाम कंबल वितरित किए. नगर पालिका अधिकारियों की ओर से रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई.
कस्बा शमसाबाद के मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के निर्देश दिए. अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी ने बताया कि कम्बल वितरण का आयोजन रखा गया. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. कंबल वितरण समारोह के दौरान अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, रामू शर्मा, केपी सिंह, सभासद राजेंद्र राठौर, दीपक गुप्ता, शिवचरण मुनेंद्र, शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहे.