ETV Bharat / state

ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में बढ़ा सियारों का आतंक, दहशत में काले हिरण - jackal in Sikandra Memorial

ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में वर्तमान में करीब 100 से अधिक हिरण हैं. हिरणों के बीच सियारों की चहल कदमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सियार हिरणों का पीछा करते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में बढ़ा सियारों का आतंक
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:26 PM IST

आगराः जनपद के सिकंदरा स्मारक में सियारों का आतंक बढ़ गया है. जिससे ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में विचरण करने वाले काले हिरण दहशत में हैं. उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. बुधवार की सुबह हिरणों के बीच सियारों की चहल कदमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जबकि जिम्मेदार अधिकारी अभी भी इस खबर से बेखबर हैं. यहां पर मौजूद हिरणों को सियार पहले भी अपना शिकार बना चुके हैं.


बता दें कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर जनपद का मशहूर सिकंदरा स्मारक है. जिसमें मुगल बादशाह अकबर का मकबरा है. मकबरा तीन ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. इस स्मारक में सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन पहुंचते हैं. इसी दौरान किसी पर्यटक ने स्मारक परिसर में हिरण के झुंड के आसपास सियार के टहलने का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में हिरण के पास ही सियार घूमते नजर आ रहे हैं. वर्तमान में यहां करीब 100 से अधिक हिरण हैं. जिसकी जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और वन विभाग की है.

यह भी पढ़ेः महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म, मीटिंग में शामिल नहीं हुए आठ मंत्री

डीएफओ अखिलेश पाण्डेय का कहना है कि एएसआई ने सिकंदरा स्मारक को सियार मुक्त बनाने के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस को ठेका दिया था. जिसमें वाइल्ड लाइफ संस्था ने लिखित में दिया है कि सिकन्दरा स्मारक में अब कोई भी सियार नहीं है. ऐसे में अब यह मामला एएसआई और वाइल्ड एसओएस के बीच में है. जहां तक हिरण के सुरक्षा का सवाल है. इन हिरणों को चंबल सेंचुरी में जल्द ही शिफ्ट किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया जारी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जनपद के सिकंदरा स्मारक में सियारों का आतंक बढ़ गया है. जिससे ताजनगरी के सिकंदरा स्मारक में विचरण करने वाले काले हिरण दहशत में हैं. उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. बुधवार की सुबह हिरणों के बीच सियारों की चहल कदमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जबकि जिम्मेदार अधिकारी अभी भी इस खबर से बेखबर हैं. यहां पर मौजूद हिरणों को सियार पहले भी अपना शिकार बना चुके हैं.


बता दें कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर जनपद का मशहूर सिकंदरा स्मारक है. जिसमें मुगल बादशाह अकबर का मकबरा है. मकबरा तीन ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. इस स्मारक में सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन पहुंचते हैं. इसी दौरान किसी पर्यटक ने स्मारक परिसर में हिरण के झुंड के आसपास सियार के टहलने का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में हिरण के पास ही सियार घूमते नजर आ रहे हैं. वर्तमान में यहां करीब 100 से अधिक हिरण हैं. जिसकी जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और वन विभाग की है.

यह भी पढ़ेः महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक खत्म, मीटिंग में शामिल नहीं हुए आठ मंत्री

डीएफओ अखिलेश पाण्डेय का कहना है कि एएसआई ने सिकंदरा स्मारक को सियार मुक्त बनाने के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस को ठेका दिया था. जिसमें वाइल्ड लाइफ संस्था ने लिखित में दिया है कि सिकन्दरा स्मारक में अब कोई भी सियार नहीं है. ऐसे में अब यह मामला एएसआई और वाइल्ड एसओएस के बीच में है. जहां तक हिरण के सुरक्षा का सवाल है. इन हिरणों को चंबल सेंचुरी में जल्द ही शिफ्ट किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया जारी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.