आगरा: नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनसभा और रैली के बाद अब भाजपा जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाएगा. 10 फरवरी तक बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कम से कम 100 घरों में जाकर के लोगों से मिलेंगे और CAA के बारे में समझाएंगे.
जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने बताया कि मंगलवार को जिला के प्रभारी जसवंत सिंह सैनी भी आ रहे हैं. बीजेपी डोर-टू-डोर के समर्थन में अभियान चला रही है, जिसमें सांसद विधायक से लेकर के बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ-बूथ पर जाकर के लोगों से जनसंपर्क करेंगे.
विशाल जनसभा का आयोजन
CAA के समर्थन में बीजेपी के कार्यकर्ता 23 जनवरी को कोठी मीना बाजार में विशाल जनसभा और रैली का आयोजन किया था. इस रैली में वक्ता के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य तमाम मंत्री और पदाधिकारी मौजूद थे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने बताया कि बुधवार को जिले के प्रभारी जसवंत सिंह सैनी की एक बैठक है. इसके साथ ही नागरिकता संशोधन के समर्थन में बीजेपी 27 जनवरी से 10 फरवरी तक विशेष जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
इसमें बीजेपी के सांसद, विधायक के साथ ही प्रत्येक पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर कम से कम 100 घरों में जाकर लोगों से मिलेंगे और उन्हें CAA कानून बताएंगे. 11 फरवरी को एकात्म मानववाद के प्रणेता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर एक विशेष कार्यक्रम होगा.
पार्षद, चेयरमैन भी करेंगे काम
जिले में जो भी पार्टी के सिंबल पर पार्षद, चेयरमैन हुए हैं, उनको भी जनता की सेवा के साथ संगठन के काम में भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही बूथ का प्रभारी मंडल स्तर का पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी जिला स्तर का पदाधिकारी और मंडल प्रभारी क्षेत्र, प्रदेश अध्यक्ष का पदाधिकारी बनेगा.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, 100 मीटर दौड़ में विजय ने मारी बाजी