आगरा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के आगमन से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजब विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि जलेसर विधायक संजीव दिवाकर के टिकट को बदला जाए. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर व बैनर थे जिन पर संजीव दिवाकर के खिलाफ स्लोगन लिखे हुए थे.
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. गौरतलब है कि जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आगरा फतेहाबाद रोड पर स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में आए थे. इसी कार्यक्रम स्थल के बाहर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि भाजपा तुझसे बैर नहीं, संजीव तेरी खैर नहीं. कार्यकर्ताओं ने विधायक पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया. जलेसर से भाजपा संजीव दिवाकर को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है.
इसका ही प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एलान किया कि वह हर हाल में विधायक को हराने का काम करेंगे. साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी भाजपा विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
जेपी नड्डा का बरेली का कार्यक्रम निरस्त
इसके पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार दोपहर आगरा पहुंचे. राजेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करके फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल पहुंचे. यहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की 40 विधानसभा सीट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
हर विधानसभा क्षेत्र से आए भाजपा के कार्यकर्ता से फीडबैक के साथ मंथन किया. साथ ही भाजपा के डोर-टू-डोर कैंपेन का भी उद्घाटन किया. मौसम खराब होने की वजह से जेपी नड्डा ने बरेली के अपने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें : यादव परिवार से जो भी भाजपा में आना चाहे उसका स्वागत है मगर अपनाना होगा राष्ट्रवाद: लक्ष्मीकांत वाजपेयी
गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान यूपी के आगरा, मथुरा समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को होगा.
पहले चरण के मतदान वाली सभी विधानसभा सीटों पर नामांकन का शुक्रवार अतिम दिन है. वहीं, आगरा में भाजपा को घेरने को सपा, बसपा और रालोद की ओर से विधानसभा प्रत्याशी बदले गए हैं.
सुबह दस बजे का था कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहले शुक्रवार सुबह दस बजे ताजनगरी पहुंचने का कार्यक्रम था. मगर, घने कोहरे और दृश्यता कम होने से जेपी नड्डा यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा करीब 3 तीन घंटे की देरी से पहुंचे.
यहां उनका भाजपा पदाधिकारियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा आगरा में शमशाबाद रोड स्थित रामेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. फिर दोपहर करीब ढाई बजे रमाडा होटल पहुंचे.
अपने इस आगरा कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा आगरा, मथुरा फिरोजाबाद की 20 विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारी की हकीकत भी जान रहे हैं. दूसरी बैठक में जेपी नड्डा अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी क्षेत्र की 20 विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
बागी दिगंबर धाकरे बोले, 'भाजपा ने कर दी मेरी भ्रूण हत्या'
आगरा. भाजपा से बागी दिगंबर सिंह धाकरे ने खेरागढ़ विधानसभा में निर्दल ताल ठोक दी है. दिगम्बर सिंह धाकरे ने आखिरी दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होने पर दिगंबर सिंह धाकरे फूट-फूट कर रोए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा.
उन्होंने खुद को मोदी और योगी का सिपाही बताते हुए चुनाव में योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच मुकाबला बताया. आरोप लगाया की केशव मौर्य के चलते भाजपा ने 22 दिन पहले पार्टी में आए ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो उनके वर्तमान विधायक से 35 हजार वोटों से चुनाव हारे थे.
भाजपा नेताओं ने शीर्ष स्तर पर गलत रिपोर्ट देकर लोगों को टिकट दिलाने का भी आरोप लगाया. गौरतलब है कि निर्दलीय प्रत्याशी दिगंबर सिंह धाकरे आगरा के खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं. वह सन् 2002 में खेरागढ़ से निर्दलीय लड़े. इसके बाद बीते नगर निकाय चुनाव में बसपा से मेयर पद के लिए उम्मीदवार रहे.
मेयर चुनाव में दूसरे नंबर रहे दिगंबर सिंह धाकरे ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा की सदस्यता ली थी. वे वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के सबसे करीबी रहे. भाजपा में आने के बाद से ही लगातार दिगंबर सिंह धाकरे खेरागढ़ विधानसभा से चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे.
जेपी नड्डा ने किया चार घंटे मंथन, यूपी फतह को दिया यह मंत्र
मिशन यूपी के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत शुक्रवार को आगरा से की है. ब्रज क्षेत्र की 40 विधानसभा सीटों की नब्ज टटोलने और जीत का मंत्र देने जेपी नड्डा ने आगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा की 20 विधानसभा के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पहले चरण की बैठक में जेपी नड्डा ने बूथ जितने के लिए पदाधिकारियों को गुरु मंत्र दिया.
दूसरे चरण की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलीगढ़, हाथरस, एटा और मैनपुरी की 20 विधानसभा की बैठक ली. दोनों ही बैठक में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को डिजिटल मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार के साथ ही घर-घर तक पहुंचने की रणनीति पर काम करने पर बल दिया.
हर बूथ की करें ग्रेडिंग
जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले चार चुनावों को ध्यान में रखते हुए बूथ की ग्रेडिंग करनी है. ए, बी, सी, डी के हिसाब से जिस बूथ पर हमें सबसे ज्यादा वोट मिलता है, वह बूथ ए कैटेगरी का है. जिस पर थोड़ा कम वोट मिलता है, वह b-category का है.
जिस पर b-category से भी कम वोट मिलता है, वह c-category का बूथ होता है. इसी तरह जिस बूथ पर न के बराबर वोट मिलता है, D-category का बूथ होता है. हमें D-category के बूथों पर कम से कम 50 से 100 मतदाता बनाने हैं.
हर बूथ पर एक्टिव की जाएगी डिजिटल मीडिया
जेपी नड्डा ने कहा कि हर बूथ पर सोशल मीडिया का ग्रुप होना चाहिए जिस पर रोज सरकार की योजनाओं से संबंधित कंटेन डाले जाएं. योगी का भाषण और पीएम मोदी की क्लिपिंग डालें.
आगमी 30 जनवरी को पीएम मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर भी सभी बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और एक स्थान पर एलईडी स्क्रीन लगाकर करने को कहा गया है.
पूर्व विधायक भाजपा में शामिल
जेपी नड्डा के सामने रालोद से पूर्व विधायक कालीचरण सुमन शामिल हुए. पूर्व विधायक आगरा ग्रामीण के संभावित प्रत्याशियों में शामिल थे. लेकिन उनके पूर्व विधायक भाजपा का दामन थामा है.
यह दिए जीत के 11 मंत्र
- प्रतिदिन सुबह या शाम दो घंटे घर-घर संपर्क करें.
- सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रतिदिन किसी न किसी बूथ पर संपर्क करें.
- कम से कम तीन बार प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें.
- मतदाताओं से अंतिम संपर्क मतदाता पर्ची व हैंडबिल पर करना है.
- केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर जाकर कुमकुम से तिलक करें.
- चुनाव तक प्रत्येक गांव व वार्ड में कम से कम 5-5 छोटी बैठकें करें.
- पार्टी से जुड़ी महिला कार्यकर्ता कमल सखी मंडली बनाएं और गांव-गांव में महिला चौपाल करें.
- प्रत्येक गांव और वार्ड में युवाओं के साथ बैठक करें. बाइक, आटो और अन्य वाहन पर स्पीकर और बडे़ झंडे लगाकर छोटे ग्रुप में प्रत्येक शक्ति केंद्र में प्रचार करें.
- प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर भाजपा का ऊंचा झंडा लगाएं. हर गांव-वार्ड में 30 से 50 घरों में झंडे लगाएं और स्टीकर लगाएं.
- 80 प्लस मतदाताओं के फार्म 12 घ भरवाकर रिटार्निंग आफिसर वीआरसी सेंटर पर जमा कराएं.
- चुनाव तक सभी प्रवासी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप