आगरा: जनपद में गुरुवार देर रात थाना सिकंदरा क्षेत्र के जंगलों में चांदी कारोबारी नवीन वर्मा की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने गश्त के दौरान मौके से दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें से एक भाजपा पदाधिकारी है. कारोबारी नवीन की मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन हत्यारों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.आरोप है कि लोहामंडी तरकारी गली निवासी चांदी कारोबारी नवीन वर्मा की सिर काट कर शव अरसेना गांव के जंगलो में फेंक दिया था. इसमे हत्या भाजपा का पदाधिकारी टिंकू है. नवीन की मां सुधा और पत्नी प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल है.
बेटे की मौत के बाद पिता सुरेश कुमार वर्मा गहरे सदमे में है. मां सुधा रुंधी आवाज में कहती हैं कि दोस्तो ने ही मेरे बेटे का गला काट दिया. दोस्ती में इतना बड़ा दगा मिलेगा, उसे नहीं पता था. वह रोते-रोते कहती अब मैं भी नहीं जीउंगी,मेरा बेटा चला गया. मां का कहना है कि बेटे नवीन की मुलाकात आरोपी टिंकू भार्गव से एक होटल में हुई थी. टिंकू नवीन से कहता था कि मैं तेरी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा. टिंकू अक्सर घर आता-जाता था. सुधा ने आगे बताया कि टिंकू हमेशा नवीन को बाहर बुलाने के लिए घर के बाहर या गली में आकर फोन करता था. उसको जबरदस्ती शराब भी पिला देता था. अगर नवीन पीने से मना करता था तो वह नाराज हो जाता था.
मां ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को भी टिंकू ने नवीन को फोन कर घर से बाहर बुलाया था. इसके बाद नवीन टिंकू के साथ चला गया. मृतक की मां ने आगे बताया कि नवीन से रात 8 बजे करीब आखिरी बार बात हुई थी. उसके बाद से नवीन का फोन बन्द आने लगा. इसके बाद टिंकू से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका भी फोन बन्द आ रहा था. रात 10 बजे तक जब हमारी बात नवीन से नहीं हुई, तो तलाश शुरू कर दी. पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने नवीन की जगह उसकी मौत की सूचना हमे दी.
यह भी पढ़ें:बीजेपी नेता ने की चांदी व्यापारी की हत्या, सिर कर दिया धड़ से अलग
पापा का इंतजार कर रहे दिव्या और दिव्यांश
बता दें कि नवीन वर्मा की शादी 12 साल पहले प्रीति से हुई थी. नवीन और प्रीति के 10 साल के जुड़वा बेटा दिव्यांश और बेटी दिव्या है. वह गुरुवार से अपने पिता नवीन का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता की उनके पापा के साथ क्या हुआ है. उन्हें परिवार ने पड़ोसियों के यहां छोड़ा हुआ है. नवीन की पत्नी प्रीति के पैर की हड्डी में चोट है, इसीलिए प्लास्टर चढ़ा होने के काराण चलने-फिरने में दिक्कत है. इसके बाद भी वह पति नवीन की एक झलक पाने के लिए परेशान है. मां सुधा नवीन को याद कर-कर के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रही है.
यह भी पढ़े:बलिया में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला काटकर हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप