आगरा : जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल मैदान में भाजपा प्रबुद्ध जन वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे. मुख्य अतिथियों के सामने दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर इसे विकास करने वाली पार्टी बताया.
गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता प्रबुद्ध जन वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह एवं विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष आगरा गिर्राज सिंह कुशवाह पहुंचे.
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक का जिलाध्यक्ष का फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर तलवार भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाह विधानसभा के प्रभारी प्रभात चतुर्वेदी ने की.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक के रूप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मनमोहन पांडे एवं सोनू भारद्वाज प्रधान ग्राम पंचायत हिंगोटखेड़ा ने कार्यक्रम को आयोजित कर आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ ग्रहण की.
बता दें कि मनमोहन पांडे पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका परिषद बाह के प्रत्याशी भी रहे हैं. अब सदस्यता ग्रहण कर भारतीय जनता पार्टी परिवार का हिस्सा बन गए हैं. कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पक्षालिका सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने वाले सदस्य प्रबुद्ध जन वर्ग है.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लुंगी और जालीदार गोल टोपी वाला गुंडा कहकर किसकी ओर किया इशारा..
गांव के गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी के लिए काम करने वाला अगर देश में कोई नेता है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी व यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि प्रदेश में गरीब जनता खुशहाल हैं. गरीबों के लिए सरकार द्वारा निम्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण उन कार्यकर्ताओं को विधायक एवं पूर्व मंत्री ने केसरिया अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया. प्रबुद्ध जन सम्मेलन का संचालन सतीश पचौरी ने किया.
प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान अनिल शर्मा एडवोकेट, लाल सिंह चौहान ब्लाॅक प्रमुख, मुन्ना लंबर जिला पंचायत सदस्य, चंदू भदौरिया, सोनू भारद्वाज प्रधान, रामबाबू शर्मा पूर्व प्रधान सिधाबली, हृदय नारायण शर्मा, अजय कौशिक प्रधान, शैलेंद्र भदोरिया प्रधान, अनुज शर्मा, सोनू पंडित, सुशील भदोरिया, पुलकित भदोरिया, सोनू भदोरिया प्रधान, सुधीर बौहरे.