ETV Bharat / state

अखिलेश की करहल में होगी हार, भाजपा की सीटें आएंगी 300 पार : अरुण सिंह

आगरा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा परचम लहराएगी. इसके अलावा उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 5:46 PM IST

आगरा: ताजनगरी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 पार सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी. अगर, आगरा की बात करें तो आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा परचम लहराएगी. उन्होंने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के नामांकन करने पर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं जबकि, हमारे करहल के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल जमीनी नेता हैं. इसके अलावा उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. बसपा की सरकार में भ्रष्टाचार और समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडाराज चरम पर रहता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी राष्ट्रवाद और विकासवाद को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था का राज कायम रहा. सूबे में बहन-बेटियां सभी सुरक्षित हैं, गुंडाराज का खात्मा हुआ है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह

डगमगा रही है अखिलेश की सीट

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि करहल विधानसभा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह को उतारा है, जो कभी हारना नहीं जानते हैं. उनकी पिछड़ों में अच्छी पकड़ है. उन्होंने कहा कि प्रो. एसपी सिंह बघेल की करहल में जीत होगी. अखिलेश यादव की करहल में सीट डगमगा रही है, वे निश्चित ही हारेंगे. इसी वजह से अब अखिलेश यादव को ज्यादा समय करहल पर देना होगा.

इसे भी पढ़ें- सपा पर सीएम योगी ने साधा निशाना, कहा- कांवड़ यात्रा रोकी गयी, तो कायदे से इलाज करेंगे

पहले खूब होते थे दंगे

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सन 2017 से पहले जब सपा की सरकार थी, तब आगरा, मथुरा और दूसरे जिलों में खूब दंगे होते थे. सपा के एक मंत्री जो अभी जेल में बंद है, वह दंगाइयों पर कार्रवाई करने से पुलिस को रोकते थे. वह कहते थे कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों और कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. लेकिन, योगी सरकार में दंगों पर रोक लगी है. गुंडाराज और माफिया राज भी खत्म हुआ है. योगी सरकार में आज गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या जेल में हैं, माफिया भी जेल में हैं.

वोट न कट जाए इसलिए नहीं जाते मथुरा और बनारस

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने सपा और बसपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव कब मथुरा में रंगोत्सव और कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने आए. वहां के फोटो सार्वजनिक करें. यह दोनों नेता कभी भी मथुरा में रंगोत्सव और जन्माष्टमी मनाने नहीं आए. दोनों नेताओं को डर रहता है कि, ऐसा करने से उनके वोट कट जाएंगे. यही वजह है कि उन्होंने बनारस में बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी कभी पूजा नहीं की. जो लोग ब्रज और बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाने से बचते हैं कि उनके वोट कट जाएंगे, ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी.

बजट की सराहना

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए गए बजट को लेकर कहा कि ये बजट दूरगामी है. इसमें किसान, आम आदमी और व्यापारियों के लिए बहुत कुछ है. ऐसा बजट पहले कभी पेश नहीं किया गया.

आगरा: ताजनगरी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 पार सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी. अगर, आगरा की बात करें तो आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा परचम लहराएगी. उन्होंने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के नामांकन करने पर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं जबकि, हमारे करहल के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल जमीनी नेता हैं. इसके अलावा उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. बसपा की सरकार में भ्रष्टाचार और समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडाराज चरम पर रहता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी राष्ट्रवाद और विकासवाद को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था का राज कायम रहा. सूबे में बहन-बेटियां सभी सुरक्षित हैं, गुंडाराज का खात्मा हुआ है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह

डगमगा रही है अखिलेश की सीट

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि करहल विधानसभा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह को उतारा है, जो कभी हारना नहीं जानते हैं. उनकी पिछड़ों में अच्छी पकड़ है. उन्होंने कहा कि प्रो. एसपी सिंह बघेल की करहल में जीत होगी. अखिलेश यादव की करहल में सीट डगमगा रही है, वे निश्चित ही हारेंगे. इसी वजह से अब अखिलेश यादव को ज्यादा समय करहल पर देना होगा.

इसे भी पढ़ें- सपा पर सीएम योगी ने साधा निशाना, कहा- कांवड़ यात्रा रोकी गयी, तो कायदे से इलाज करेंगे

पहले खूब होते थे दंगे

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि सन 2017 से पहले जब सपा की सरकार थी, तब आगरा, मथुरा और दूसरे जिलों में खूब दंगे होते थे. सपा के एक मंत्री जो अभी जेल में बंद है, वह दंगाइयों पर कार्रवाई करने से पुलिस को रोकते थे. वह कहते थे कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों और कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. लेकिन, योगी सरकार में दंगों पर रोक लगी है. गुंडाराज और माफिया राज भी खत्म हुआ है. योगी सरकार में आज गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या जेल में हैं, माफिया भी जेल में हैं.

वोट न कट जाए इसलिए नहीं जाते मथुरा और बनारस

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने सपा और बसपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव कब मथुरा में रंगोत्सव और कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने आए. वहां के फोटो सार्वजनिक करें. यह दोनों नेता कभी भी मथुरा में रंगोत्सव और जन्माष्टमी मनाने नहीं आए. दोनों नेताओं को डर रहता है कि, ऐसा करने से उनके वोट कट जाएंगे. यही वजह है कि उन्होंने बनारस में बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी कभी पूजा नहीं की. जो लोग ब्रज और बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाने से बचते हैं कि उनके वोट कट जाएंगे, ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी.

बजट की सराहना

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए गए बजट को लेकर कहा कि ये बजट दूरगामी है. इसमें किसान, आम आदमी और व्यापारियों के लिए बहुत कुछ है. ऐसा बजट पहले कभी पेश नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.