आगरा: आगरा से भाजपा सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया को उनके द्वारा किए गए विकास कार्यो के लिए मुस्लिम समाज ने सम्मानित किया. सम्मान के बाद सांसद ने मीडिया से बातचीत में हिन्दू-मुस्लिम को देश की दो आंखे बताया है और अलगाव वादियों के बन्द के आह्वान पर उन्होंने कहा कि वो अपना काम कर रहे हैं और सरकार अपना काम कर रही है.
रविवार को भाजपा सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया का सम्मान किया गया है. क्षेत्र में पहली बार भाजपा के किसी धुरंधर नेता का सम्मान किया गया है. बता दें कि सांसद कठेरिया पूर्व में मुस्लिमों के विरोध में कई बार बयान दे चुके हैं. लेकिन आज उनका मुस्लिम समाज द्वारा सम्मान किया जाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शहीदों के लिए मौन रखकर सम्मान सभा शुरू की गई. सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ एससी और मुस्लिमों को दिया है. मुस्लिम समाज भी अब समझ चुका है कि सरकार उनके हित के लिए काम कर रही है.