आगरा: जिले में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में आगरा दक्षिण से बीजेपी विधायक और बीजेपी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके बाद विधायक का पूरा परिवार क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. विधायक की पत्नी को एमजी रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य संक्रमितों की स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी नहीं दी है.
दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय को बीजेपी विधानमंडल दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. विधायक की पत्नी सामाजिक कार्यों में ज्यादा सक्रिय रहती हैं. लॉकडाउन में वे सामाजिक सरोकार से जुड़ी रहीं हैं. विधायक की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने से लोग सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. विधायक के परिवार को क्वारंटाइन करके उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जाएगी.
मरीजों के आकड़ों में बढ़ोतरी जारी
आपको बता दें कि गुरुवार देर रात तक जिले में 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1765 हो गया था. इसके साथ ही जिले में गुरुवार देर रात तक 21 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. इससे जिले में अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1423 हो चुकी है. वहीं 99 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिले में 48703 सैंपल की जांच में 1765 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 2042 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 243 हैं. एक्टिव कंटेंमेंट जोन 84 हैं.