आगरा: जनपद के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के धिमश्री स्थित सती माता मंदिर परिसर में आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के जूते चोरी हो गए. जिसके बाद विधायक काफी देर तक मंदिर परिसर में ही रहे और जब आखिर तक जूते नहीं मिले तो वो नंगे पैर ही अपने गंतव्य को रवाना हो गए. वहीं, उनके नंगे पैर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार को सती माता मंदिर परिसर में मेले का आयोजन था. इस मेले में आसपास के साथ-साथ दूरदराज से हजारों की संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए आए थे. गुरुवार को मेले का उद्घाटन करने के लिए भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा पहुंचे थे. वहीं, सती माता की पूजा-अर्चना के लिए वो जूते उतारकर मंदिर परिसर में प्रवेश किए, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उन्हें जूता नहीं मिला.
हालांकि, काफी देर तक जूतों को खोज जारी रही, लेकिन जब जूते नहीं मिले तो तेज धूप में ही विधायक अपने गंतव्य को रवाना हो गए. बता दें कि विधायक छोटेलाल वर्मा के साथ सुरक्षाकर्मी और थाने का फोर्स भी मौजूद था. इसके बाद भी जूते चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप