आगरा: ताजनगरी के फतेहाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. विधायक जितेंद्र वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह समर्थकों से घिरे हैं. इस दौरान विधायक जितेंद्र वर्मा ग्रामीणों से कह रहे हैं कि स्थानीय लोगों की बाइक चेकिंग नहीं होगी. जो भी ऐसा करेगा उसको लाइन हाजिर करा दूंगा. आश्चर्य की बात यह है कि जहां पर विधायक जी यह बयान दे रहे हैं वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.
मामला फतेहाबाद विधानसभा के निबोहरा थाना क्षेत्र के गांव डंडनियापुरा का है. रविवार को थाना निबोहरा क्षेत्र में बिना मास्क लगाए बाइक दौड़ा रहे मदन मोहन सिंह को दारोगा सनी कुमार ने रोक लिया था. मदन मोहन सिंह ने दारोगा सनी कुमार पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था. इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने डंडनियापुरा चौराहे पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला क्षेत्रीय भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा तक पहुंच गया. विधायक जितेंद्र वर्मा ने दारोगा सनी कुमार की शिकायत आला अधिकारियों से की. जिस पर दारोगा सनी कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इसके बाद भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा रविवार देर रात दारोगा का स्थानांतरण आदेश लेकर डंडनियापुरा पहुंचे. वायरल वीडियो में भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा कह रहे हैं यह दारोगा सनी का लाइन हाजिर होने का पत्र है, मेरे पास आ गया है. यह पत्र थाना और दारोगा के पास भी पहुंच गया होगा. किसी भी चौराहे पर स्थानीय लोगों की पुलिस बाइक चेकिंग करती है या फिर अभद्र व्यवहार करती है, तो मुझे फोन पर सूचना दे देना. पांच दिन नहीं, पांच घंटे में ही दारोगा हो या पुलिसकर्मी, उसका स्थानांतरण करा दिया जाएगा. दारोगा या पुलिसकर्मी किसी स्थानीय नागरिक को नहीं रोक सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ा ATM, 5 महीने पहले भी हुई थी ऐसी वारदात
विधायक जितेंद्र वर्मा का कहना है कि कार्यकर्ता मदन मोहन सिंह के साथ दारोगा सनी ने अभद्रता की थी, उनका मेडिकल कराया जा रहा है.