ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

आगरा के पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचलते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. युवक की मौके पर ही मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:35 PM IST

आगरा: बसई अरेला थानाक्षेत्र के पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर शुक्रवार को एकत सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि सबोरा गांव निवासी पंकज कुमार (30) शिकोहाबाद के एक होटल में करता था. शुक्रवार शाम वह अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था. तभी सबोरा पुलिया के पास पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर बाइक सवार युवक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर समेत फरार हो गया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Coonoor helicopter crash: शहीद हुआ आगरा का सपूत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

मामले में बसई अरेला के थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे युवक की मौत हो गई है. युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. अज्ञात ट्रैक्टर व चालक का पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: बसई अरेला थानाक्षेत्र के पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर शुक्रवार को एकत सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि सबोरा गांव निवासी पंकज कुमार (30) शिकोहाबाद के एक होटल में करता था. शुक्रवार शाम वह अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था. तभी सबोरा पुलिया के पास पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर बाइक सवार युवक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर समेत फरार हो गया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Coonoor helicopter crash: शहीद हुआ आगरा का सपूत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

मामले में बसई अरेला के थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे युवक की मौत हो गई है. युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. अज्ञात ट्रैक्टर व चालक का पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.