ETV Bharat / state

गाय से टकराई युवकों की बाइक, तीन गंभीर रूप से घायल - accident in agra thana bah area

आगरा के थाना बाह क्षेत्र में रेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई. इसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

गाय से टकराई युवकों की बाइक
गाय से टकराई युवकों की बाइक
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:09 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव के पास रविवार को युवकों की तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई. इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, बदन सिंह (30) निवासी नोनेरा थाना जैतपुर अपने गांव के ही साथी जितेंद्र (28) और इंद्र (28) के साथ बाइक से शनिवार रात को कस्बा बाह से घर गांव नोनेरा लौट रहे थे तभी बाह जैतपुर मार्ग पर बड़ा गांव के पास तेज रफ्तार युवकों की बाइक सड़क पार कर रही गाय से टकरा गई. इसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पेड़ से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, 12 घायल

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया. वही, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल युवक बदन सिंह और जितेंद्र की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. इंद्रपाल का सीएचसी केंद्र में ही उपचार किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव के पास रविवार को युवकों की तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई. इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, बदन सिंह (30) निवासी नोनेरा थाना जैतपुर अपने गांव के ही साथी जितेंद्र (28) और इंद्र (28) के साथ बाइक से शनिवार रात को कस्बा बाह से घर गांव नोनेरा लौट रहे थे तभी बाह जैतपुर मार्ग पर बड़ा गांव के पास तेज रफ्तार युवकों की बाइक सड़क पार कर रही गाय से टकरा गई. इसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पेड़ से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, 12 घायल

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया. वही, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल युवक बदन सिंह और जितेंद्र की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया. इंद्रपाल का सीएचसी केंद्र में ही उपचार किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.