ETV Bharat / state

Taj Mahotsav Agra: हारमोनियम-तबले की जुगलबंदी संग मैथिली ठाकुरने बांधा समां, दर्शक हो गए मंत्रमुग्ध - Maithili Thakur in Agra Taj Mahotsav

आगरा ताज महोत्सव में भजन संध्या के दौरान भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने प्रस्तुति दी. मैथिली ने महोत्सव में शानदार प्रस्तुति के जरिए लाेगों काे तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:38 AM IST

ताज महोत्सव में भजन संध्या के दौरान भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने दी प्रस्तुति

आगराः ताज महोत्सव में सोमवार की रात मशहूर भजन गायिका मैथिली ठाकुर के नाम रही. मैथिली ठाकुर कई घंटे की देरी के बाद रात करीब 11:15 बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंचीं. उन्हें देखकर लोग तालियां बजाने लगे. श्रोताओं ने गर्मजाेशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद भजन गायिका ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.

भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने ‘छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाय के'..सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए ... तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी...तेनू दिल वाले शीशे सजाया..किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया..दमादम मस्त कलन्दर.. जैसी सुपरहिट गाने गाकर महफिल लूट ली. उन्होंने इस दौरान काली कमली वाला मेरा यार है...जैसे भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी लोक गायन आजु मिथिला नगरिया निहाल...भी गाया. मैथिली के गाने सुनने के लिए देर रात तक दर्शक महोत्सव में मौजूद रहे.

गजलों से खुशगवार हाे गया माहौलः शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से लखनऊ से आए नवोदित गजल गायक केपीएस विश्वनाथन ने अपनी गजलों से माहौल काे खुशगवार कर दिया. उन्होंने ‘रातों को उठकर जिनके लिए रोते हैं’, गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं’, दिल में ही प्यार की ताजा कहानी महके, जैसे आंगन में रात की रानी महके’ गजल सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया.

‘मॉलिड्रो’ में दिखा बच्चों का रंगमंचः ताज महोत्सव में सोमवार को राग रंगनाथ स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की ओर से 'मॉलिड्रो' नाटक का मंचन सूरसदन में किया गया. जिसमें 35 बच्चों ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया. नाटक के विभिन्न पात्रों को बच्चों ने जीवंत किया. इस नाटक का निर्देशन दिपाली सिंह ने किया. नाटक को गति सिंह ने लिखा था.

ये भी पढ़ेंः Super Heroes की तरह आप भी भर सकते हैं उड़ान, आ गया 80 किमी प्रति घंटा रफ्तार वाला एयरसूट

ताज महोत्सव में भजन संध्या के दौरान भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने दी प्रस्तुति

आगराः ताज महोत्सव में सोमवार की रात मशहूर भजन गायिका मैथिली ठाकुर के नाम रही. मैथिली ठाकुर कई घंटे की देरी के बाद रात करीब 11:15 बजे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंचीं. उन्हें देखकर लोग तालियां बजाने लगे. श्रोताओं ने गर्मजाेशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद भजन गायिका ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.

भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने ‘छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाय के'..सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए ... तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी...तेनू दिल वाले शीशे सजाया..किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया..दमादम मस्त कलन्दर.. जैसी सुपरहिट गाने गाकर महफिल लूट ली. उन्होंने इस दौरान काली कमली वाला मेरा यार है...जैसे भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी लोक गायन आजु मिथिला नगरिया निहाल...भी गाया. मैथिली के गाने सुनने के लिए देर रात तक दर्शक महोत्सव में मौजूद रहे.

गजलों से खुशगवार हाे गया माहौलः शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच से लखनऊ से आए नवोदित गजल गायक केपीएस विश्वनाथन ने अपनी गजलों से माहौल काे खुशगवार कर दिया. उन्होंने ‘रातों को उठकर जिनके लिए रोते हैं’, गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं’, दिल में ही प्यार की ताजा कहानी महके, जैसे आंगन में रात की रानी महके’ गजल सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया.

‘मॉलिड्रो’ में दिखा बच्चों का रंगमंचः ताज महोत्सव में सोमवार को राग रंगनाथ स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की ओर से 'मॉलिड्रो' नाटक का मंचन सूरसदन में किया गया. जिसमें 35 बच्चों ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया. नाटक के विभिन्न पात्रों को बच्चों ने जीवंत किया. इस नाटक का निर्देशन दिपाली सिंह ने किया. नाटक को गति सिंह ने लिखा था.

ये भी पढ़ेंः Super Heroes की तरह आप भी भर सकते हैं उड़ान, आ गया 80 किमी प्रति घंटा रफ्तार वाला एयरसूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.