ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा से पहले आगरा में लगी अग्निपथ योजना वापस लेने की होर्डिंग

आगरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा से पहले आगरा में अग्निपथ योजना वापस लेने की होर्डिंग लगी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
सपा नेता ने उठाई ये मांग.
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 4:41 PM IST

आगराः मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देशभर में महासंपर्क अभियान चल रहा है. आगरा में रविवार को भाजपा महासंपर्क अभियान को गति देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. उनकी जनसभा से एक दिन पहले आगरा में भारतीय सेना की अग्निपथ योजना को वापस लेने के होर्डिंग लग गए. सपा के कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह की जनसभा स्थल जीआईसी से 400 मीटर की दूरी पर होर्डिंग लगाए हैं. इससे भाजपा में खलबली मच गई है. भाजपा नेताओं ने पुलिस, प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को फोन लगा दिए जिससे सपाईयों जाते ही अग्निपथ योजना वापस लिए जाने के होर्डिंग हटा लिए गए हैं.

सपा नेता ने उठाई ये मांग.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम रक्षा मंत्रालय से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आधिकारिक कार्यक्रम आया था. भाजपाई तेजी से रक्षामंत्री की जनसभा की तैयारी में जुट गए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा में दो जनसभा करेंगे. यह जनसभाएं आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में होनी है. आगरा लोकसभा की जनसभा शहर के जीआईसी मैदान और फतेहरपुर सीकरी लोकसभा की जनसभा कागारौल में होगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में भीड़ जुटाने में पार्टी पदाधिकारी जुट गए हैं. हर पदाधिकारी को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. बता दें कि यूपी के साथ ही अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महासंपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत हर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री के साथ ही राज्य सरकार के मंत्री महासंपर्क और जनसभाएं हो रही हैं. भाजपा अभी से 'मिशन-2024' को लेकर पूरी ताकत से जुटी हुई है. आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा में राजनाथ सिंह का अच्छा प्रभाव है. इसकी वजह यह है कि, दोनों ही लोकसभा में ठाुकर मतदाता लाखों में हैं जो लोकसभा में परिणाम बदल देते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहली जनसभा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल स्थित रफी अहमद किदवई इंटर काॅलेज में में होगी. सपा नेता पूर्व पार्षद राहुल चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. सेना में अग्निपथ योजना लागू की. युवाओं के साथ गलत हुआ. जो युवा सालों सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत करते हैं. अग्निपथ योजना युवाओं के खिलाफ है इसे वापस लिया जाना चाहिए. होर्डिंग के जरिए इसका विरोध किया जा रहा है.ये भी पढ़ेंः चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी

आगराः मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देशभर में महासंपर्क अभियान चल रहा है. आगरा में रविवार को भाजपा महासंपर्क अभियान को गति देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. उनकी जनसभा से एक दिन पहले आगरा में भारतीय सेना की अग्निपथ योजना को वापस लेने के होर्डिंग लग गए. सपा के कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह की जनसभा स्थल जीआईसी से 400 मीटर की दूरी पर होर्डिंग लगाए हैं. इससे भाजपा में खलबली मच गई है. भाजपा नेताओं ने पुलिस, प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों को फोन लगा दिए जिससे सपाईयों जाते ही अग्निपथ योजना वापस लिए जाने के होर्डिंग हटा लिए गए हैं.

सपा नेता ने उठाई ये मांग.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम रक्षा मंत्रालय से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आधिकारिक कार्यक्रम आया था. भाजपाई तेजी से रक्षामंत्री की जनसभा की तैयारी में जुट गए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा में दो जनसभा करेंगे. यह जनसभाएं आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में होनी है. आगरा लोकसभा की जनसभा शहर के जीआईसी मैदान और फतेहरपुर सीकरी लोकसभा की जनसभा कागारौल में होगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में भीड़ जुटाने में पार्टी पदाधिकारी जुट गए हैं. हर पदाधिकारी को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. बता दें कि यूपी के साथ ही अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महासंपर्क अभियान चला रही है. इसके तहत हर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री के साथ ही राज्य सरकार के मंत्री महासंपर्क और जनसभाएं हो रही हैं. भाजपा अभी से 'मिशन-2024' को लेकर पूरी ताकत से जुटी हुई है. आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा में राजनाथ सिंह का अच्छा प्रभाव है. इसकी वजह यह है कि, दोनों ही लोकसभा में ठाुकर मतदाता लाखों में हैं जो लोकसभा में परिणाम बदल देते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहली जनसभा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल स्थित रफी अहमद किदवई इंटर काॅलेज में में होगी. सपा नेता पूर्व पार्षद राहुल चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. सेना में अग्निपथ योजना लागू की. युवाओं के साथ गलत हुआ. जो युवा सालों सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत करते हैं. अग्निपथ योजना युवाओं के खिलाफ है इसे वापस लिया जाना चाहिए. होर्डिंग के जरिए इसका विरोध किया जा रहा है.ये भी पढ़ेंः चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.