आगराः जिले में आयोजित अग्निवीर सेना रैली(Agniveer Army Rally Recruitment) भर्ती में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले आर्मी इंटेलीजेंस और पुलिस ने फर्जी दस्तावेज या दस्तावेजों में छेड़छाड़ करके आए अभ्यर्थियों को दबोचा. अब सेना की ओर से खुलासा किया गया है कि अग्निवीर बनने के लिए अलीगढ़ और एटा के युवा नशे का या स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाकर पहुंच गए. सेना ने ऐसे 115 युवा पकड़े हैं, जो नशे का इंजेक्शन और स्टेरॉयड की डोज लेकर पहुंचे थे.
बता दें कि, आगरा में 20 सितंबर से आगरा-दिल्ली हाईवे कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज(Anand Engineering College) में सेना रैली भर्ती चल रही है, जिसमें 12 जिलों के 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था. रैली भर्ती में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवा शामिल हैं.
आगरा भर्ती केंद्र (Agra Recruitment Center) के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि शनिवार की सुबह सिविल मेडिकल टीम, एसीएम (प्रथम) श्रीराम प्रकाश व सीओ विक्रांत द्विवेदी की उपस्थिति में अग्निवीर भर्ती में आए युवा से पहले जांच की जा रही थी. सिविल मेडिकल टीम ने जांच में कुछ युवाओं के शरीर पर इंजेक्शन लगाए जाने के निशान मिले. गहराई से जांच की गई तो युवाओं में अवैध रूप से इंजेक्शन व स्टेरॉयड लेने की पुष्टि हुई. इनमें अलीगढ़ की खैर व एटा की अलीगंज तहसील के 115 युवाओं ने इंजेक्शन व स्टेरॉइड की डोज ली थी.
निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि ये सभी युवा अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर थे. इन सभी पर विधिक व कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है, जिससे ये सभी युवा भविष्य में आगे किसी भी सेना की भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे. युवाओं से अपील है कि, सेना में भर्ती के लिए युवा ऐसे अनधिकृत व अवैध तरीके न अपनाएं, जिससे उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ कैरियर भी खत्म हो रहा है.
94 अभ्यार्थियों ने दस्तावेज में किया हेरफेर
निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि 26 और 27 सितंबर को 94 उम्मीदवारों ने कथित तौर पर नकली दस्तावेज दिए हैं. ये अभ्यर्थी आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद जिले की अलग-अलग तहसील के हैं. इन अभ्यर्थियों ने कई अवैध संशोधनों का उपयोग करके अपनी जन्मतिथि को पांच से छह साल तक बदल दिया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बार अपने निवास प्रमाण पत्र भी बदले हैं. अभ्यर्थी दोहरी मैट्रिक की मार्कशीट और जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ की है.
इस दिन यहां होगी रैली
दिनांक | जिला | तहसील |
02 अक्टूबर | अलीगढ़ | गभाना व कोल |
03 अक्टूबर | अलीगढ़ | अतरौली व इगलास |
04 अक्टूबर | मथुरा | छाता व गोवर्धन |
05 अक्टूबर | मथुरा आगरा | मथुरा खैरागढ़ |
06 अक्टूबर | मथुरा आगरा | महावन एत्मादपुर |
07 अक्टूबर | मथुरा | मांट |
आगरा | फतेहाबाद | |
08 अक्टूबर | फिरोजाबाद | जसराना |
आगरा | किरावली | |
09 अक्टूबर | आगरा | आगरा |
पढ़ेंः Agniveer Rally Bharti: नौकरी तलाशने आए 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज निकले फर्जी