आगरा : ताज नगरी आगरा में अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही राशन कार्ड धारकों को कोटेदारों द्वारा राशन दिया जाएगा. अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो आपको राशन नहीं मिलेगा. इसको लेकर बुधवार दोपहर ब्लाक कार्यालय पिनाहट पर ब्लाक पिनाहट के सभी कोटेदारों की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक विकास खंड अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की अध्यक्षता में हुई.
इसे भी पढे़ं- बीजेपी नेता ने पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा लिया
वैक्सीन लगवाने के बाद ही मिलेगा राशन
कोटेदारों के साथ हुई इस बैठक की अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी पिनाहट ओमकार सिह ने की. इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट प्रभारी डाक्टर विजय कुमार सिंह मौजूद रहे. बैठक में खण्ड विकास अधिकारी से सभी राशन डीलरों ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि शासनादेश के अनुसार वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही राशन दिया जायेगा. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद, वैक्सीनेशन का कार्ड दिखाने पर ही राशन दिया जायेगा. इसके अलावा राशन डीलरों को ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया. इस दौरान बैठक में अधीक्षक विजय कुमार, विनोद कुमार, बृजराज सिंह, रिंकू भदोरिया, थान सिंह, राकेश, वीरेन्द्र तोमर, शिब्बू परिहार, रनसिंह परिहार आदि मौजूद रहे.