आगराः फिरोजाबाद विधान परिषद चुनाव में शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया. आगरा में प्रसव के पांच दिन बाद ही बीडीसी सदस्य ममता अपनी नन्हीं बेटी को गोद में लेकर मतदान करने पहुंच गईं. आगरा और फिरोजाबाद में 25 पोलिंग बूथ हैं. इनमें आगरा जिले में 16 और फिरोजाबाद में नौ पोलिंग बूथ हैं. यहां पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मगर, सीधी टक्कर भाजपा के प्रत्याशी विजय शिवहरे और सपा के मौजूदा एमएलसी डॉ. दिलीप यादव के बीच है.
आगरा में 2323 मतदाता हैं. हर ब्लॉक मुख्यालय के साथ ही नगर पंचायत, नगर पालिका, जिला पंचायत और नगर निगम में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सैंया क्षेत्र के गांव गड़सान से बीडीसी सदस्य ममता हैं. ममता अपनी सास के साथ ऑटो से सैंया पोलिंग बूथ पर पहुंची. ममता की गोद में पांच दिन की बेटी थी. बीडीसी ममता ने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है. इसलिए मैं वोट करने आई हूं.
फिरोजाबाद जिले में 1599 मतदाता नौ पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे. हर पोलिंग बूथ पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और माइक्रोआब्जर्वर तैनात किए गए. मतदान के बाद मत पेटियां आगरा की मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांगरूम में जमा कराई गईं. संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम के पार्षद व महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, जिला त व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, कैंटोमेंट बोर्ड के सदस्य व ग्राम प्रधान वोटिंग करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप