आगरा: लखनऊ-एक्सप्रेस वे के आस-पास लगातार हो रही बैट्री चोरियों की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के तत्कालीन मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने भी आगरा पुलिस को एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा का ध्यान रखने को पत्र लिखा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जबकि तीन आरोपी फरार हो गए हैं.
- थाना डौकी और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से अपराधियों के वारदात के लिए आने की सूचना मिली थी.
- इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें एक कार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
- उनके पास से पुलिस को बैटरी,और तार काटने के यंत्र बरामद हुए हैं.
- गिरोह का मुख्य काम टावरों और अन्य बड़े ट्रांसफार्मर,जनरेटरों से बैटरी चोरी करना था.
- आरोपियों ने सिर्फ डौकी थाना और आस-पास की 25 वारदातों को कबूल किया है.
इसे भी पढ़ें- आगरा: कार ने मारी बाइक में टक्कर, अमेरिकी पर्यटक घायल
एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार के अनुसार गिरोह का सरगना प्रह्लाद है, जो पूर्व में टावर टेक्नीशियन भी रह चुका है. इनके पास से चोरी की कार भी बरामद हुई है.