ETV Bharat / state

आगरा में बसंत महोत्सव के दौरान फटा नाइट्रोजन सिलेंडर, 5 घायल - थाना न्यू आगरा दयालबाग

आगरा में बसंत महोत्सव के दौरान फटा गुब्बारों में गैस भरने वाला नाइट्रोजन सिलेंडर. हादसे में 2 एक्टिवा सवार सहित कुल 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल. हादसे की सूचना पर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे वर्तमान विधायक व बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जाना घायलों का हाल.

आगरा में फटा नाइट्रोजन सिलेंडर
आगरा में फटा नाइट्रोजन सिलेंडर
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:01 AM IST

आगराः ताजनगरी में बसंत महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गुब्बारों में गैस भरने वाले नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इसमें 2 एक्टिवा सवार सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक धमाका होने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

जनपद के थाना न्यू आगरा दयालबाग मुख्य मार्ग पर गुब्बारे भरने वाले नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक धमाका होने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक्टिवा सवार सुदामा, पूजा मिश्रा व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ठेला मालिक मुरारी लाल और उसका बेटा दीपक दूर जा गिरे.

आगरा में फटा नाइट्रोजन सिलेंडर

यह भी पढ़ें- PWD ठेकेदार राकेश पांडे के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा


हादसे में पुलिस एक अन्य घायल का नाम व पता खोज रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को एसएन और 2 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे की सूचना पर वर्तमान विधायक व बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इसके अलावा आगरा प्रशासन से घायलों की हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने सत्यमेव जयते संस्था का भी घायलों की तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए आभार व्यक्त किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



आगराः ताजनगरी में बसंत महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गुब्बारों में गैस भरने वाले नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इसमें 2 एक्टिवा सवार सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक धमाका होने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

जनपद के थाना न्यू आगरा दयालबाग मुख्य मार्ग पर गुब्बारे भरने वाले नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक धमाका होने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक्टिवा सवार सुदामा, पूजा मिश्रा व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ठेला मालिक मुरारी लाल और उसका बेटा दीपक दूर जा गिरे.

आगरा में फटा नाइट्रोजन सिलेंडर

यह भी पढ़ें- PWD ठेकेदार राकेश पांडे के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा


हादसे में पुलिस एक अन्य घायल का नाम व पता खोज रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को एसएन और 2 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे की सूचना पर वर्तमान विधायक व बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इसके अलावा आगरा प्रशासन से घायलों की हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने सत्यमेव जयते संस्था का भी घायलों की तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए आभार व्यक्त किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.