आगराः थाना खेड़ा राठौर परिसर में आगामी ईद त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी बाह ने क्षेत्र के संभ्रांत ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सामाजिक दूरी बनाने एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा.
व्यापारियों को झटका
कोरोना के चलते ईद त्योहार पर जरूरत की चीजों को छोड़कर अन्य दुकानें पूरी तरह बंद हैं. बाह, जैतपुर, जरार, पिनाहट में व्यापारियों को ईद के त्योहार का बेसब्री से इंतजार था. ईद पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी. व्यापारियों को बड़ा झटका लगा है. साथ ईद का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों की इस बार खुशियां कम हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः-कोविड संदिग्ध मौत को माना जाए कोरोना से मौतः हाईकोर्ट
घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज
ईद के त्यौहार को लेकर मंगलवार को खेड़ा राठौर में सीओ बाह रवी कुमार गुप्ता ने आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा सम्भ्रांतजनों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ईद के त्यौहार पर सामाजिक दूरी के पालन की अपील की. मुस्लिमों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने के लिए कहा गया.