आगरा: बैडमिंटन की सनसनी ओलंपियन साइना नेहवाल ने मंगलवार सुबह पति पारूपल्ली कश्यप के साथ ताजमहल का दीदार किया. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने फोरकोर्ट से जब ताजमहल देखा तो उसके सौंदर्य पर मुग्ध हो गए. दो घंटे तक साइना और पी कश्यप अपने मित्रों के साथ ताजमहल परिसर में रहे. टूरिस्ट गाइड से सभी ने ताजमहल के इतिहास और उसकी खूबसूरती की जानकारी ली. साइना और पारूपल्ली कश्यप ने दीदार-ए-ताज की यादें संजोने के लिए वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक सहित मुख्य मकबरे पर फोटोग्राफी कराई.
बता दें कि रविवार शाम को शटलर साइना नेहवाल अपने शटलर पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ आगरा पहुंची थीं. सोमवार सुबह साइना, पारुपल्ली कश्यप अपने मित्रों के साथ मथुरा चले गए, जहां पर बांके बिहारी के दर्शन किए. साथ ही साइना पति के साथ वृदावन भी गईं. मथुरा से लौटते समय साइना सिकंदरा स्थित अकबर का मकबरा पहुंचीं.
वहीं मंगलवार सुबह करीब आठ बजे साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ ताजमहल पहुंचीं. साइना और पारुपल्ली कश्यप फोरकोर्ट से ही ताजमहल के सौंदर्य पर मुग्ध नजर आए. दोनों ने ताजमहल परिसर में जगह-जगह साथ में फोटोग्राफी कराई. गाइड नितिन सिंह ने बताया कि साइना और पारुपल्ली कश्यप को ताजमहल के निर्माण और शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत की कहानी बताई. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने ताजमहल की पच्चीकारी और स्थापत्य कला में काफी दिलचस्पी ली.
प्रशंसकों संग खिंचवाई फोटो
ओलंपियन शटलर साइना नेहवाल को ताजमहल परिसर में पर्यटकों ने पहचान लिया. इसके बाद प्रशंसक उनके पास पहुंच गए. प्रशंसकों ने साइना और पारुपल्ली कश्यप संग फोटो और सेल्फी की फरमाइश की. इस पर प्रशंसकों संग दोनों ने फोटो खिंचवाई.
पहले पिता, अब पति संग देखा ताज
बता दें कि, साइना नेहवाल कुछ वर्ष पहले अपने पिता के साथ ताजमहल देखने आगरा आई थीं. इस बार साइना नेहवाल रविवार शाम पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ ताजनगरी पहुंची थीं. साइना और पारुपल्ली कश्यप पहले रविवार शाम ही ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में लागू साप्ताहिक बंदी की वजह से आगरा के सभी स्मारक बंद थे. इसलिए रविवार शाम और सोमवार सुबह साइना नेहवाल ने होटल के टेरेस से ताजमहल देखा था.