ETV Bharat / state

आगरा में लगी बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी, CM Yogi के एक बिलियन कारोबार के लक्ष्य को देगी बढ़ावा

ताजनगरी में पहली बार 3 दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. यह ज्वैलरी प्रदर्शनी आगरा के लिए संवृद्धि की इबारत लिखेगी.

आगरा में लगाई गई बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी
आगरा में लगाई गई बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 9:07 PM IST

आगरा: ताजनगरी में पहली बार 3 दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. यह ज्वैलरी प्रदर्शनी सीएम योगी के प्रदेश में एक बिलियन कारोबार के सपनों को पंख लगाएगी. ज्वैलरी प्रदर्शनी आगरा के लिए संवृद्धि की इबारत लिखेगी. साथ ही सर्राफा बाजार में भारत के विभिन्न प्रांतों की कला और कार्यशैली का आदान-प्रदान होगा. जिससे आगरा में सिर्फ सर्राफा कारोबार ही नहीं, बल्कि होटल व ट्यूरिज्म के साथ अन्य व्यवसाय को भी लाभ मिलेगा.

अगरा में लगाई गई इस ज्वैलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया. बता दें कि फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की द्वारा बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में विशिष्ठ अतिथि एमएसली विजय शिवहरे व पूर्व मंत्री विधायक जीएस धर्मेश मौजूद रहे. आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा में सीएफटी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) की मांग की. जिससे कच्चे माल की आपूर्ति, नई तकनीक व ट्रेनिंग सेंटर तैयार कर चांदी के व्यापार को और विकसित कर संगठित से खड़ा किया जा सके. इसमें करोड़ों के कारोबार की उम्मीद है. क्योंकि, आगरा का चांदी कारोबार देश और विदेश में मशहूर है.

आगरा में लगाई गई बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी

पहले दिन 3 हजार से अधिक ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी (B to B Jewelery Exhibition) में देश भर के 35 एग्जीविटर ने भाग लिया. जिसमें आगरा सहित बैंगलोर, बड़ोदरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुम्बई के एग्जीविटर शामिल थे. प्रदर्शनी देखने के लिए आगरा के अलावा गंगानगर, बंदायू, दिल्ली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा आदि विभिन्न शहरों के लगभग 3000 से अधिक विजिटर प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे. प्रदर्शनी में बैंगलोर की पोलकी व एंटीक ज्वैलरी को विशेष रूप से सराहा गया.

इसे पढ़ें- मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक जारी, तय होगी भूमिका

आगरा: ताजनगरी में पहली बार 3 दिवसीय बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. यह ज्वैलरी प्रदर्शनी सीएम योगी के प्रदेश में एक बिलियन कारोबार के सपनों को पंख लगाएगी. ज्वैलरी प्रदर्शनी आगरा के लिए संवृद्धि की इबारत लिखेगी. साथ ही सर्राफा बाजार में भारत के विभिन्न प्रांतों की कला और कार्यशैली का आदान-प्रदान होगा. जिससे आगरा में सिर्फ सर्राफा कारोबार ही नहीं, बल्कि होटल व ट्यूरिज्म के साथ अन्य व्यवसाय को भी लाभ मिलेगा.

अगरा में लगाई गई इस ज्वैलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया. बता दें कि फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में आगरा सर्राफा एसोसिएशन व ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्सपो की द्वारा बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में विशिष्ठ अतिथि एमएसली विजय शिवहरे व पूर्व मंत्री विधायक जीएस धर्मेश मौजूद रहे. आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा में सीएफटी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) की मांग की. जिससे कच्चे माल की आपूर्ति, नई तकनीक व ट्रेनिंग सेंटर तैयार कर चांदी के व्यापार को और विकसित कर संगठित से खड़ा किया जा सके. इसमें करोड़ों के कारोबार की उम्मीद है. क्योंकि, आगरा का चांदी कारोबार देश और विदेश में मशहूर है.

आगरा में लगाई गई बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी

पहले दिन 3 हजार से अधिक ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी (B to B Jewelery Exhibition) में देश भर के 35 एग्जीविटर ने भाग लिया. जिसमें आगरा सहित बैंगलोर, बड़ोदरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुम्बई के एग्जीविटर शामिल थे. प्रदर्शनी देखने के लिए आगरा के अलावा गंगानगर, बंदायू, दिल्ली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा आदि विभिन्न शहरों के लगभग 3000 से अधिक विजिटर प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे. प्रदर्शनी में बैंगलोर की पोलकी व एंटीक ज्वैलरी को विशेष रूप से सराहा गया.

इसे पढ़ें- मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक जारी, तय होगी भूमिका

Last Updated : Nov 13, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.