आगरा: बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए बुधवार से महापौर नवीन जैन ने 'लाल बत्ती ऑन, इंजन ऑफ' अभियान की शुरुआत की. हरीपर्वत चौराहे पर महापौर ने वाहन चालकों को कार्ड और फूल भेंटकर शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के अभियान में साथ देने की अपील की. दो अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान के तहत लोगों को शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी.
इसे भी पढे़ं-पहली बार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मिला फंड, जानिए क्या कहते हैं एनके सिंह
'लाल बत्ती ऑन, इंजन ऑफ' का दिया नारा
महापौर ने वाहन चालकों को रोककर शहर की आबोहवा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए चौराहे पर लाल बत्ती होने पर अपनी गाड़ियों के इंजन ऑफ करने के लिए निवेदन किया. महापौर ने बताया कि यह अभियान पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण से बचाव के लिए चलाया जा रहा है. शहर में वाहनों की वजह अत्यधिक वायु प्रदूषण होता है. जिसे हम इस पहल से कम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह जान जागरूकता अभियान दो अप्रैल से दो मई तक चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक कर रहा 'आक्सीजन ब्वॉय'
महापौर ने अपील करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी प्रत्येक नागरिक ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चलाए गए विभिन्न अभियानों में सहयोग किया है. उसी तरह इस बार भी शहर की आबोहवा को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करें.