ETV Bharat / state

आवारा गोवंश ने ली वृद्ध की जान, ग्रामीणों में आक्रोश - आगरा में आवारा गोवंश

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जारुआ कटरा में एक वृद्ध को गोवंश ने घायल कर दिया. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. आवारा गोवंश को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आवारा गोवंश ने ली वृद्ध की जान.
आवारा गोवंश ने ली वृद्ध की जान.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:38 AM IST

आगराः थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जारुआ कटरा में एक वृद्ध को गोवंश ने घायल कर दिया. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. बुधवार को 70 वर्षीय राजा राम पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी जारुआ कटरा रोजाना की तरह घर से घूमने के लिए निकले थे. वह घर से कुछ दूर पर ही पहुंचे थे कि आवारा गोवंश ने उन्हें पटक दिया. आवारा गोवंश को पटकने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों ने बचाने का किया प्रयास

ग्रामीण मौके पर वृद्ध को बचाने के लिए दौड़े. इससे अफरा-तफरी मच गई. घायल वृद्ध को ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से इलाज के लिए आगरा भेज दिया. बताया जाता है रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. वृद्ध की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों में आवारा गोवंश को लेकर भारी आक्रोश

आवारा गोवंश द्वारा वृद्ध की मौत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है. शासन प्रशासन से आवारा गोवंश से ग्रामीणों ने निजात दिलाने की मांग की है. मौके पर पहुंची थाना मलपुरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया है. ग्रामीणों और परिजनों की सहमति से वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया है. परिजनों ने बताया है कि आवारा गोवंश ने वृद्ध की जान ले ली है.

आगराः थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जारुआ कटरा में एक वृद्ध को गोवंश ने घायल कर दिया. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. बुधवार को 70 वर्षीय राजा राम पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी जारुआ कटरा रोजाना की तरह घर से घूमने के लिए निकले थे. वह घर से कुछ दूर पर ही पहुंचे थे कि आवारा गोवंश ने उन्हें पटक दिया. आवारा गोवंश को पटकने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों ने बचाने का किया प्रयास

ग्रामीण मौके पर वृद्ध को बचाने के लिए दौड़े. इससे अफरा-तफरी मच गई. घायल वृद्ध को ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से इलाज के लिए आगरा भेज दिया. बताया जाता है रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. वृद्ध की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों में आवारा गोवंश को लेकर भारी आक्रोश

आवारा गोवंश द्वारा वृद्ध की मौत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है. शासन प्रशासन से आवारा गोवंश से ग्रामीणों ने निजात दिलाने की मांग की है. मौके पर पहुंची थाना मलपुरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया है. ग्रामीणों और परिजनों की सहमति से वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया है. परिजनों ने बताया है कि आवारा गोवंश ने वृद्ध की जान ले ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.