आगरा: जनपद में गुरुवार सुबह एक ऑटो चालक दूसरे ऑटो चालक को लुटता देखकर बदमाशों से भिड़ गया. इस दौरान उसने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच कर एत्माद्दौला पुलिस (etmaddaula police agra) को सौंपा दिया. वहीं, दूसरा बदमाश बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया.
आगरा से एक ऐसा लूट का मामला सामने आया है, जिसमें ऑटो चालक बदमाशों से भिड़ गया. बताया जा रहा है कि बुधवार आधी रात को बदमाश तमंचे के बल पर एक ऑटो चालक को लूट रहे थे. तभी एक अन्य ऑटो चालक संजय खान ने बाइक सवार बदमाशों को पहचान लिया. दोनों बदमाश संजय खान से पहले ही 1100 रुपये की लूट कर चुके थे. इसके बाद दोनों बदमाश 100 फूटा रोड अम्बेडकर पार्क के करीब गुरुवार सुबह 4:30 के करीब एक ऑटो चालक से लूटपाट कर रहे थे.
संजय खान के अनुसार, रात को वह ऑटो में सवारी लेकर टूंडला से टेडी बगिया एत्माद्दौला आ रहा था. इस बीच रास्ते में बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ऑटो रुकवा लिया और उसकी जेब में रखे 1100 रुपये लूट लिए. वह बदमाशों की तलाश में रात भर क्षेत्र में घूमता रहा. तभी उसे अम्बेडकर पार्क के पास एक ऑटो चालक और बाइक सवारों के बीच कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ और वह वहां जाकर दोनों बदमाशों से भिड़ गया.
यह भी पढ़ें: कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा गया पानी, बढ़ा की आशंका से डरे लोग
इस दौरान दोनों ऑटो चालकों ने मिलकर एक बदमाश को धर दबोचा. वहीं, दूसरा बदमाश वहां से भाग निकला. संजय ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद किया है. फिलहाल, थाना एत्माद्दौला पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप