आगरा: आगरा-ग्वालियर रोड के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत नैनाना जाट गांव में कुछ अराजक तत्व शहर की फिजा खराब करना चाहते हैं. इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक संदेश भी वायरल हुआ था. पुलिस को गांव में घरों की छतों पर पत्थर इकट्ठा करने की सूचना मिली थी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक थाना सदर गांव पहुंचीं. उन्होंने गांव में छानबीन की. वहीं, नैनाना जाट की मुख्य मस्जिद के इमाम ने कहा है कि यहां पर शांतिप्रिय माहौल है. यह सिर्फ कोरी बकवास है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना सदर के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित नैनाना जाट में समुदाय विशेष द्वारा रविवार शाम को सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर सोमवार सुबह भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही गई. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने गांव में छानबीन की. इसके बाद माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए उन लोगों ने रविवार देर रात पुलिस अधिकारियों को इससे अवगत करवाया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और रात में ही गांव पहुंचकर जानकारी की. पुलिस ने रात ही समुदाय विशेष के संभ्रांत लोगों को समझाकर शांति व्यवस्था बनाए रहने को कहा.
सोमवार सुबह गांव में पुलिस तैनात कर दी गई. फिलहाल गांव में शांति का माहौल है. वहीं, नैनाना जाट की बड़ी मस्जिद के इमाम मोहम्मद फैजान रजा ने गांव में सभी लोगों से एक साथ मिल-जुलकर रहने की बात कही. उन्होंने किसी भी तरह के प्रदर्शन या पत्थर इकट्ठा करने की बात को अफवाह बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. आम आदमी पार्टी के नेता रमजान अब्बास ने एफआईआर दर्ज होने की बात को झूठा बताते हुए गांव में धार्मिक सौहार्द कायम होने की बात कही.
यह भी पढ़ें: बवाल की साजिश में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने 23 और आरोपियों को उठाया
क्षेत्राधिकारी सदर अर्चना सिंह ने कहा है कि किसी को धार्मिक सौहार्द बिगड़ने और माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. नैनाना जाट में प्रदर्शन का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई. वहां फोर्स तैनात की गई है. फिलहाल गांव में पूरी तरह शांति है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप