ETV Bharat / state

खनन अधिकारी की गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, चालक घायल - खनन अधिकारी की गाड़ी पर ट्रक से हमला

आगरा के सदर थाने के पास जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार उनके चालक और तीन होमगार्ड को ट्रक से उड़ाने का प्रयास किया गया. चेकिंग के दौरान उन्होंने गिट्टी से भरा ट्रक रोकने की कोशिश की थी.

खनन अधिकारी पर हमला.
खनन अधिकारी पर हमला.
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:29 PM IST

आगराः जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ग्वालियर हाईवे पर रोहता के पास चेकिंग करने जा रहे थे. राजस्थान से गिट्टी और चंबल की अवैध गाड़ियां इसी मार्ग से शहर में आती हैं. गाड़ी में चालक सत्य प्रकाश, होमगार्ड गजाधर सिंह, बिजेंद्र सिंह और पृथ्वी सिंह सवार थे. सदर थाने के पास उन्हें गिट्टी का एक ट्रक नजर आया. चालक ने सरकारी बोलेरो ट्रक के पीछे लगा दी. अचानक एक सफेद रंग की कार बोलेरो के आगे आ गई. कार चालक बोलेरो को साइड नहीं दे रहा था. छावनी टोल बैरियर से आगे आगरा क्लब के सामने खनन अधिकारी ने गिट्टी के ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया.

खनन अधिकारी पर हमला.

चालक ने ट्रक धीमा किया. उसके बाद बोलेरो में टक्कर मारते हुए एमजी रोड पर भाग गया. ट्रक्कर से बोलेरो के शीशे चकनाचूर हो गए. तीन टायर फट गए. गाड़ी पलटने से बची. उसमें सवार खनन अधिकारी और होमगार्ड दहशत में आ गए. सूचना देकर पुलिस को बुलाया. ट्रक का पीछा करने के लिए मैसेज पास हुआ मगर ट्रक नहीं मिला. इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपितों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ट्रक पर नहीं थी नंबर प्लेट

मुकदमे में लिखाया गया है कि ट्रक पर पीछे नंबर प्लेट नहीं थी. ट्रक पर एक तरफ वीर गुर्जर और दूसरी तरफ बीएस कसाना लिखा हुआ था. मुकदमे में सफेद रंग की महिंद्रा कंपनी की गाड़ी का नंबर खोला गया है. इस गाड़ी में खनन माफिया के गुर्गे सवार थे. जिन्होंने खनन अधिकारी की गाड़ी को साइड नहीं थी. ट्रक को भगाने में चालक की मदद की थी. फिलहाल पुलिस ट्रक का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

आगराः जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ग्वालियर हाईवे पर रोहता के पास चेकिंग करने जा रहे थे. राजस्थान से गिट्टी और चंबल की अवैध गाड़ियां इसी मार्ग से शहर में आती हैं. गाड़ी में चालक सत्य प्रकाश, होमगार्ड गजाधर सिंह, बिजेंद्र सिंह और पृथ्वी सिंह सवार थे. सदर थाने के पास उन्हें गिट्टी का एक ट्रक नजर आया. चालक ने सरकारी बोलेरो ट्रक के पीछे लगा दी. अचानक एक सफेद रंग की कार बोलेरो के आगे आ गई. कार चालक बोलेरो को साइड नहीं दे रहा था. छावनी टोल बैरियर से आगे आगरा क्लब के सामने खनन अधिकारी ने गिट्टी के ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया.

खनन अधिकारी पर हमला.

चालक ने ट्रक धीमा किया. उसके बाद बोलेरो में टक्कर मारते हुए एमजी रोड पर भाग गया. ट्रक्कर से बोलेरो के शीशे चकनाचूर हो गए. तीन टायर फट गए. गाड़ी पलटने से बची. उसमें सवार खनन अधिकारी और होमगार्ड दहशत में आ गए. सूचना देकर पुलिस को बुलाया. ट्रक का पीछा करने के लिए मैसेज पास हुआ मगर ट्रक नहीं मिला. इंस्पेक्टर सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि खनन अधिकारी दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपितों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ट्रक पर नहीं थी नंबर प्लेट

मुकदमे में लिखाया गया है कि ट्रक पर पीछे नंबर प्लेट नहीं थी. ट्रक पर एक तरफ वीर गुर्जर और दूसरी तरफ बीएस कसाना लिखा हुआ था. मुकदमे में सफेद रंग की महिंद्रा कंपनी की गाड़ी का नंबर खोला गया है. इस गाड़ी में खनन माफिया के गुर्गे सवार थे. जिन्होंने खनन अधिकारी की गाड़ी को साइड नहीं थी. ट्रक को भगाने में चालक की मदद की थी. फिलहाल पुलिस ट्रक का कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.