आगराः बाह क्षेत्र के बटेश्वर में सरकारी पशु चिकित्सालय की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायात प्रशासनिक अधिकारियों से करके कार्रवाई की मांग की है.
खाली जमीन को कब्जा रहे भू माफिया
बटेश्वर में स्थित पशु चिकित्सालय भवन के सामने खाली पड़ी जमीन की नीलामी जिलापंचायत द्वारा 31 जुलाई 2020 को की जा चुकी है, लेकिन दबंगों द्वारा खाली पड़ी जमीन और सरकारी पशु चिकित्सालय भवन को तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि बटेश्वर में पशु चिकित्सालय के सामने खाली पड़ी ज़मीन को दबंग मुन्नालाल पुत्र गुलाब सिंह द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से सुनियोजित ढंग से अपने पक्ष में नीलाम करा लिया गया था. मुन्नालाल के पिता गुलाब सिंह जिला पंचायत ठेकेदार हैं, जिनके द्वारा जिला पंचायत की मौके पर खाली पड़ी जमीन को 25 हजार रुपये वार्षिक किराए पर ली गयी है.
मारने पर उतारू
ग्रामीणों का आरोप है कि भू माफिया गुलाब सिंह और उसके पुत्र मुन्नालाल की निगाह अब सरकारी पशु चिकित्सालय को हड़पने पर लगी है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए दबंगों ने पशु चिकित्सालय भवन को तोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे वह जमीन पर अवैध निर्माण करा सकें. दबंग पिता-पुत्र की कारगुजारी का ग्रामीणों ने विरोध किया तो पिता पुत्र दोनों मारपीट और गाली गलौज पर उतारू हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कब्जा करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी, लेकिन लॉकडाउन लग जाने की वजह से इसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी, जिससे भू माफिया के हौसले बुलंद हो गए.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को मिलेगी 28 दिन की पेड लीव
इन लोगों से हुई है शिकायत
ग्रामीणों का आरोप है दबंगों ने कुछ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और बाकी पर कब्जा करना चाह रहे हैं. ग्रामीणों ने अवैध कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी से करने के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर, मंडलायुक्त आगरा, जिलाधिकारी आगरा, पुलिस कप्तान को भी प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. शिकायत करने वालों में चरन सिंह, विजेंद्र पाराशर, हिमांशु बरुआ, विनोद कुशवाहा, रामजीत, बलवीर सिंह, प्रेमचंद, धर्मेन्द्र, कालीचरण, शिव दास, अशोक वर्मा, बबलू सिंह, सियाराम आदि शामिल रहे.